दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राजस्थान

राजस्थान में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिये वार्षिक कार्य योजनाएँ

  • 31 Jan 2026
  • 13 min read

चर्चा में क्यों?

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले राजस्थान के ज़िलों द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को सुदृढ़ करने हेतु अपनाई गई वार्षिक कार्य योजनाओं (AAPs) और क्षेत्र-विशिष्ट उपायों की समीक्षा की।

मुख्य बिंदु:

  • उद्देश्य: इसका उद्देश्य वार्षिक कार्य योजनाओं (AAPs) के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों की तैयारी और क्रियान्वयन का आकलन करना है।
  • कानूनी स्थिति: यह CAQM अधिनियम, 2021 के तहत गठित एक वैधानिक निकाय है।
  • CAQM के निर्देश: क्रियान्वयन तंत्र को मज़बूत करना, अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित करना, निवारक उपाय अपनाना तथा रियल-टाइम निगरानी और रिपोर्टिंग में सुधार करना।
  • लक्ष्य: PM2.5 और PM10 के स्तर को कम करना तथा NCR राज्यों में समान वायु गुणवत्ता प्रबंधन सुनिश्चित करना।
    • PM10 (स्थूल कण): 10 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास वाले कण।
    • PM2.5 (सूक्ष्म कण): 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास वाले कण।
  • फोकस क्षेत्र: परिवहन, उद्योग, निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (C&D), सड़क की धूल, जैव-अपशिष्ट व अपशिष्ट दहन आदि।
  • महत्त्व:
    • क्षेत्रीय दृष्टिकोण: NCR राज्यों में वायु प्रदूषण को सीमा-पार समस्या के रूप में संबोधित करता है।
    • नीति एकीकरण: राज्य कार्य योजनाओं को राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता लक्ष्यों के अनुरूप सुनिश्चित करता है।
    • जन-स्वास्थ्य प्रभाव: लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने का लक्ष्य रखता है।
    • शासन सुदृढ़ीकरण: ज़िला और राज्य स्तर पर जवाबदेही तथा क्रियान्वयन दक्षता बढ़ाता है।
  • ढाँचा-सामंजस्य: ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के साथ संरेखण।

और पढ़ें: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)

close
Share Page
images-2
images-2