दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



हरियाणा

गुरु तेग बहादुर के नाम पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा

  • 25 Apr 2022
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

24 अप्रैल, 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत में ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश उत्सव में चार बड़ी घोषणाएँ कीं, जिनमें यमुना नगर ज़िले के पंजूपुर गाँव में सिखों के नौवें गुरु के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी शामिल है।

प्रमुख बिंदु

  • यमुनानगर के पंजूपुर गाँव में 60 एकड़ से अधिक भूमि में स्थापित किये जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज रखा जाएगा। 
  • इसके अलावा जिस मैदान में यह राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, उसका नाम भी गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।
  • उन्होंने कहा कि जिस रास्ते से पालकी साहिब (सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाने वाली पालकी) को ले जाया जाता था, उसका नाम ‘श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग’ रखा जाएगा। 
  • साथ ही, गुरु तेग बहादुर द्वारा युद्ध के दौरान इस्तेमाल किये गए हथियारों की प्रदर्शनी देश भर में आयोजित की जाएगी, राज्य सरकार गुरुजी के इन दुर्लभ अवशेषों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिये वाहन भी दान करेगी। 
  • गौरतलब है कि गुरु तेग बहादुर साहिब सिखों के नौवें गुरु थे, उनका पहला नाम त्यागमल था। सिख धार्मिक अध्ययन के सूत्रों में उनका उल्लेख ‘संसार की चादर’ के रूप में किया गया है, जबकि भारतीय परंपरा में उन्हें ‘हिंद की चादर’ कहा जाता है।
close
Share Page
images-2
images-2