लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



निबंध उपयोगी उद्धरण

मुख्य परीक्षा

देशभक्ति

  • 20 Nov 2018
  • 1 min read

नामुमकिन मुसीबतों के वक्त जो लोग इस वतन से प्यार करते हैं वे ही इसे बदल सकते हैं।
-बराक ओबामा

देश के प्रति वफादारी हमेशा, सरकार के प्रति वफादारी है, जब वो इसकी हकदार हो।
-मार्क ट्वेन

कोई भी झंडा इतना बड़ा नहीं होता है कि वो निर्दोषों की हत्या को ढँक सके।
-हॉवर्ड जिन

किसी देशभक्त का कर्त्तव्य है कि वह अपने देश की रक्षा उसकी सरकार से करे।
-थॉमस पेन

सबसे बड़ी देशभक्ति अपने देश को यह बताना है कि कब सरकार आपके साथ नीचतापूर्ण, मूखर्तापूर्ण और दोषपूर्ण व्यवहार कर रही है।
-जूलियन बार्न्स

देशभक्ति किसी दुष्ट व्यक्ति की आखिरी शरणस्थली है।
-सैमुएल जॉनसन

राष्ट्रवाद एक बचकानी बीमारी है। यह मानवजाति का खसरा है।
-अल्बर्ट आइंस्टीन

देशप्रेम आमतौर पर किसी खास वर्ग के प्रति घृणा से प्रकट होता है, और अंतर्राष्ट्रीयता से हमेशा ही मजबूत होता है।
-जॉर्ज ऑरवेल

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2