ध्यान दें:



28 सितंबर को DMP(I) इंडक्शन टेस्ट - 2026 देने वाले छात्रों से अनुरोध है कि वे कोर्स खरीदने से पहले परिणाम घोषित होने तक प्रतीक्षा करें। कोई भी रिफंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी ।

 Switch to English

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) – 2026

Unlock Your Potential: A Masterplan to Achieve Top Ranks


प्रोग्राम की शुरुआत :
21 अक्तूबर, 2025
मोड :
ऑफलाइन: दृष्टि IAS केंद्रों पर
ऑनलाइन: Drishti Learning App के माध्यम से
मीडियम :
हिंदी और अंग्रेज़ी
अभी रजिस्ट्रेशन करें :
Registration Link

आपको दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) – 2026 क्यों चुनना चाहिए?


UPSC एक समग्र तैयारी की मांग करता है। जहाँ अभ्यर्थी प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा की तैयारी में संतुलन बनाने में संघर्ष करते हैं। DMP (I)-2026 के साथ, आप प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा की तैयारी एक सहज यात्रा के रूप में करेंगे, जहाँ आप समय को बेहतर तरीके से मैनेज करेंगे, गलतियों से बचेंगे और परीक्षा के लिए तैयार रहेंगे।

यह प्रोग्राम केवल पढ़ाई और टेस्ट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रणनीतिक मेंटरशिप से जुड़ा होगा, जिसमें व्यक्तिगत मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग शामिल होगा, ताकि आप UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2026 को आत्मविश्वास के साथ एटेम्पट कर सकें।

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) – 2026 से मुझे क्या मिलेगा?

  • एक संरचित (structured) स्टडी प्लान और टेस्ट शेड्यूल
    • एक डेली स्टडी प्लान
    • यह प्रोग्राम सुनिश्चित करेगा कि आप NCERTs और UPSC केंद्रित कंटेंट को कवर करके मजबूत आधार तैयार कर सकें।
    • सामान्य अध्ययन (GS) और CSAT के साप्ताहिक टेस्ट और उनके डिस्कशन भी होंगे।

  • इंटेंसिव मेंटरशिप
    • समर्पित मेंटर्स जो आपकी तैयारी की पूरी यात्रा में गाइड करेंगे।
    • मेंटर्स मुख्य रूप से आपकी रणनीति बनाने मैं मदद करेंगे और परफोर्मेंस का रिकॉर्ड भी रखेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि आप वैल्यू एडेड कंटेंट पढ़ें और टेस्ट दें।
    • स्पेशल सेशन का आयोजन जो प्रिलिम्स के महत्त्वपूर्ण विषयों और मेन्स परीक्षा के लिए आपके उत्तर लेखन कौशल को बेहतर करेंगे।

  • लाइब्रेरी एवं स्टडी एनवायरनमेंट
    • करोल बाग, नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर और इंदौर स्थित Drishti IAS केंद्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी का एक्सेस।
    • आरामदायक बैठने की व्यवस्था, एकाग्रता युक्त स्टडी एनवायरनमेंट, और इन-हाउस मेंटर्स से तुरंत गाइडेंस की सुविधा।

  • दृष्टि के प्रोडक्ट्स तक निःशुल्क एक्सेस
    • दृष्टि प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़ – 2026
    • CSE प्रिलिम्स 2026 से पहले GS और CSAT के लिए क्विक रिवीजन क्लासेज़
    • विकास सर द्वारा एथिक्स और निबंध पर क्रैश कोर्स

  • मेंटरशिप टेस्ट (प्रिलिम्स आधारित) (जनवरी तक)
    • प्रिलिम्स परीक्षा आधारित कुल 19 टेस्ट होंगे, जिनमें से 11 सामान्य अध्ययन (GS) और 8 CSAT के होंगे।
    • सभी 11 सामान्य ज्ञान (GS) टेस्ट फुल लेंथ (100 प्रश्न) के होंगे। इन टेस्ट में करेंट अफेयर्स और मैपिंग के प्रश्न भी शामिल होंगे।
    • CSAT के 8 टेस्ट्स में से 5 सेक्शनल और 3 फुल लेंथ टेस्ट्स होंगे।

  • मेंटरशिप टेस्ट (मेन्स)
    • प्रोग्राम के दौरान कुल 13 मेन्स टेस्ट्स (GS) और 3 निबंध के टेस्ट्स आयोजित किये जायेंगे।
    • 7 मेन्स टेस्ट्स सेक्शनल (10 प्रश्न) और 6 मेन्स टेस्ट्स फुल लेंथ (20 प्रश्न) होंगे।
    • वैकल्पिक विषय के 6 टेस्ट्स भी आयोजित किये जायेंगे।
    • निबंध के 3 टेस्ट्स केवल फुल लेंथ (प्रत्येक में 8 प्रश्न) होंगे।

  • ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में सुविधा
    • ऑफलाइन विद्यार्थी को लाइब्रेरी सुविधा दी जाएगी, जहाँ वे अपने टेस्ट लिख सकते हैं और मेंटर्स से मिल सकेंगे, जबकि
    • ऑनलाइन विद्यार्थी अपने टेस्ट Drishti Learning App के माध्यम से प्राप्त करेंगे और Zoom पर मेंटर्स से मिल सकेंगे। शेष सभी सुविधाएँ समान रहेंगी।

नोट:
**विद्यार्थी एडमिशन के दौरान केवल एक शिफ्ट चुन सकेंगे या तो सुबह की या शाम की ताकि उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सके।

प्रोग्राम टाइमलाइन

अक्तूबर 2025 से जनवरी 2026 तक

इंटिग्रेटेड मेंटरशिप (प्रिलिम्स एवं मेन्स)

मध्य-जनवरी 2026 से UPSC CSE-2026 प्रिलिम्स परीक्षा तक

प्रिलिम्स-केंद्रित मेंटरशिप

जून से मेन्स परीक्षा-2026 तक

केवल प्रिलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही मेन्स मेंटरशिप प्रोग्राम में।

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) – 2026 किसे जॉइन करना चाहिए?

  • यह प्रोग्राम विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए है :
    • जो UPSC सिविल सेवा परीक्षा – 2026 के अभ्यर्थी हैं और जिन्हें 2026 के एटेम्पट के लिए बेहतर गाइडेंस की आवश्यकता हो।
    • जो समय देने और मेहनत करने के लिए तैयार हैं, ताकि निर्धारित शेड्यूल को पूरी तरह फॉलो कर सकें, टेस्ट दे सकें और मेंटर सेशन्स में शामिल हो सकें।
    • जो अगले 10 से 12 महीनों तक नियमित रूप से जवाबदेह (accountable) रहने के लिए प्रतिबद्ध हों।
  • इस प्रोग्राम में शामिल होना आपके एडमिशन के बने रहने की गारंटी नहीं होगी, जब तक आप:
    • निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कम से कम 90% टेस्ट उपस्थिति सुनिश्चित न करें।
    • टेस्ट में प्रदर्शन संबंधित मानदंडों को पूरा न करें।
    • मेंटर सेशन में संतोषजनक उपस्थिति दर्ज न करें।

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) – 2026 की फीस क्या है?

Category Centres Offline Fee
(Incl. Library)
Online Fee
(Excl. Library)
Drishti Students Karol Bagh Hindi - ₹ 20,000
English - ₹ 30,000
Buy Now
Hindi - ₹ 15,000
English - ₹ 25,000
Buy Now
Noida
Non-Drishti Students Karol Bagh Hindi - ₹ 30,000
English - ₹ 40,000
Noida
Drishti Students Prayagraj, Lucknow, Indore, Jaipur Hindi - ₹ 15,000
English - ₹ 25,000
Buy Now
Hindi - ₹ 15,000
English - ₹ 25,000
Buy Now
Non-Drishti Students Prayagraj, Lucknow, Indore, Jaipur Hindi - ₹ 20,000
English - ₹ 30,000

नोट:

  1. अस्मिता 2025 के विद्यार्थियों को सीधे एडमिशन (Direct Access) दिया जाएगा।
  2. वे विद्यार्थी जो DMP (I)-2026 इंडक्शन टेस्ट में सफल हुए हैं, उन्हें प्रवेश मिलेगा। यदि आप इस परीक्षा में चयन की अपेक्षा रखते हैं, तो कृपया रिजल्ट की प्रतीक्षा करें। भुगतान करके लिया गया/पेड एडमिशन नॉन-रिफंडेबल है।

एडमिशन प्रोसेस क्या है?

  • विद्यार्थी ऑफ़लाइन या ऑनलाइन, किसी भी एक मोड में मेंटरशिप के लिए चयन कर सकेंगे।
  • ऑफ़लाइन मोड के लिए, कृपया किसी एक मेंटरशिप केंद्र (करोल बाग, नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर और इंदौर) पर स्वयं जाकर संपर्क करें। एडमिशन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर और सीट की उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा।
  • ऑनलाइन मोड में, विद्यार्थी Drishti Learning App के माध्यम से कोर्स को खरीद सकेंगे।

DMP (I) – 2026 इंडक्शन टेस्ट और चयन प्रक्रिया


दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) – 2026 में दृष्टि के विद्यार्थियों को ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाने वाले इंडक्शन टेस्ट के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा। इस प्रक्रिया का विवरण नीचे दिया गया है।

  1. इंडक्शन टेस्ट दिनांक और शिफ्ट
    1. दिन : 28 सितंबर, 2025
    2. टेस्ट मोड: दृष्टि IAS केंद्रों पर ऑफलाइन
    3. शिफ्ट्स:*
      1. शिफ्ट I: 07:30 AM – 09:30 AM
      2. शिफ्ट II: 11:00 AM – 01:00 PM
      3. शिफ्ट III: 02:30 PM – 04:30 PM
      4. शिफ्ट IV: 06:00 PM – 08:00 PM

*प्रत्येक विद्यार्थी को केवल एक शिफ्ट में ही परीक्षा देने की अनुमति होगी।


  1. पात्रता*
    1. दृष्टि IAS/GS फाउंडेशन बैच और वैकल्पिक विषयों (Optional) के बैच के विद्यार्थी।
    2. वैकल्पिक विषयों के विद्यार्थी : हिंदी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध (PSIR), भूगोल, लोक प्रशासन, दर्शनशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान।
    3. दृष्टि UPSC मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स और मुख्य परीक्षा) के विद्यार्थी।
    4. वे विद्यार्थी जिन्होंने अपने कोर्स की फीस का पूर्णतः भुगतान कर दिया हो।

*जो विद्यार्थी पहले से ही DMP (Foundation) – 2026 में हैं, उन्हें इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। आप इस इंडक्शन टेस्ट के लिए पात्र नहीं हैं। यदि कोई DMP (F)-2026 का विद्यार्थी इस इंडक्शन टेस्ट में शामिल पाया गया तो उनका एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा।


  1. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
    1. रजिस्ट्रेशन का समय: 8 सितंबर, 2025 (दोपहर 3:00 बजे) से 13 सितंबर, 2025 (रात 11:59 बजे तक)।
    2. मोड: दृष्टि वेबसाइट के माध्यम से
    3. फीस: निशुल्क
    4. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स:
      1. सरकारी पहचान पत्र (आधार, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
      2. हाल की पासपोर्ट आकार की फोटो
      3. दृष्टि आईडी कार्ड
    5. एडमिट कार्ड:* सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
    6. *विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, सरकारी पहचान पत्र और दृष्टि आईडी कार्ड एग्जाम हॉल में साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

  1. परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम
    1. कुल प्रश्न: 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
    2. अंक वितरण: प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक; गलत उत्तर पर ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग।
    3. माध्यम: दोनों भाषाओँ (हिंदी एवं अंग्रेज़ी) में। विवाद की स्थिति में अंग्रेज़ी संस्करण अंतिम माना जाएगा।
    4. प्रश्नों का वितरण:

      General Studies - 60 Questions CSAT - 40 Questions
      Static Portion - 40 History, Geography,
      Polity, Economy
      Mathematics - 20 questions
      Reasoning - 10 questions
      Comprehension - 10 questions
      Current Affairs - 20 Events from Jan to Aug 2025
      (DCAT Issues Mar–Oct 2025)

  1. केंद्र और सीट उपलब्धता
    1. DMP (I)-2026 के लिए कुल 600 सीटें होंगी। प्रत्येक दृष्टि आईएएस केंद्र पर 100 सीटें उपलब्ध होंगी।
      1. करोल बाग 100 सीटें [50 हिंदी + 50 अंग्रेज़ी]
      2. नोएडा – 100 सीटें [50 हिंदी + 50 अंग्रेज़ी]
      3. प्रयागराज – 100 सीटें [50 हिंदी + 50 अंग्रेज़ी]
      4. लखनऊ – 100 सीटें [50 हिंदी + 50 अंग्रेज़ी]
      5. जयपुर – 100 सीटें [50 हिंदी + 50 अंग्रेज़ी]
      6. इंदौर – 100 सीटें [50 हिंदी + 50 अंग्रेज़ी]

  1. परीक्षा स्थान
    1. नोएडा: प्लॉट C-171/2, ए ब्लॉक, सेक्टर 15, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301
    2. दिल्ली (करोल बाग): बिल्डिंग 20, 21 एवं 26, दृष्टि IAS, पूसा रोड, दिल्ली–110005
    3. प्रयागराज: 13/15, एडमॉनस्टन रोड, ताशकंद मार्ग, पत्रिका चौराहा के पास, सिविल लाइंस, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211001
    4. लखनऊ: प्रॉपर्टी नंबर 47/CC, बर्लिंग्टन मॉल, विधान सभा मार्ग, लालबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001
    5. जयपुर: हर्ष टावर 2, 45–45A, टोंक रोड, वसुंधरा कॉलोनी, गोपालपुरा मोड़, जयपुर, राजस्थान 302015
    6. इंदौर: भंवर कुआं, 12, एबी रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश 452001

  1. रिजल्ट और आरक्षण*
    1. परिणाम की घोषणा: 15 अक्तूबर तक
    2. आरक्षण (वैध प्रमाणपत्रों के साथ):
      1. अनुसूचित जाति – 15%
      2. अनुसूचित जनजाति – 7.5%
      3. अन्य पिछड़ा वर्ग – 27%
      4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 10%
      5. दिव्यांग्जन (PwBD) – 4%

    *आरक्षण समानुपातिक रूप से लागू किया जाता है, लेकिन उम्मीदवार को चयनित होने के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।


  1. ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
    1. विद्यार्थी इंडक्शन टेस्ट के लिए उसी नंबर से रजिस्ट्रेशन करें जो उन्होंने दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से किया हो।
    2. विद्यार्थी उसी केंद्र पर इंडक्शन टेस्ट दें जहाँ वे मेंटरशिप में एडमिशन लेना चाहते हैं।
    3. एडमिशन केवल उस केंद्र पर मान्य होगा जहाँ विद्यार्थी क्वालीफाई होते हैं।
    4. किसी भी कारण से केंद्रों के बीच ट्रांसफर वर्जित है।
    5. रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।


close
Share Page
images-2
images-2