ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

टर्नर पुरस्कार 2024

  • 09 Dec 2024
  • 7 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में भारतीय मूल की स्कॉटिश कलाकार जसलीन कौर ने अपनी प्रदर्शनी “ऑल्टर अल्टर” (जिसमें व्यक्तिगत, राजनीतिक और आध्यात्मिक विषयों का मिश्रण प्रदर्शित किया गया) के लिये प्रतिष्ठित टर्नर पुरस्कार 2024 जीता

  • ऑल्टर अल्टर में रोज़मर्रा की वस्तुओं जैसे डोइली से ढकी कार (Doily-Covered Car) एवं पारिवारिक फोटो को प्रदर्शित किया गया, जिसमें मीरी पीरी (राजनीतिक-आध्यात्मिक संतुलन) की सिख अवधारणा पर प्रकाश डालने के क्रम में सांस्कृतिक प्रतीकों का सम्मिश्रण किया गया तथा कला के माध्यम से सह-अस्तित्व संबंधी नवीन दृष्टिकोण प्रस्तुत किये गए।
  • टर्नर पुरस्कार: इसकी शुरुआत वर्ष 1984 में पैट्रन्स ऑफ न्यू आर्ट नामक समूह द्वारा की गई थी तथा यह समकालीन ब्रिटिश कला से संबंधित सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।
    • इस वर्ष इस पुरस्कार की 40वीं वर्षगाँठ है। इससे पूर्व के भारतीय मूल के विजेता अनीश कपूर (वर्ष 1991) थे।

और पढ़ें: बुकर पुरस्कार 2024

close
Share Page
images-2
images-2