इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

स्टे सेफ ऑनलाइन एंड जी20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस

  • 30 Dec 2022
  • 3 min read

भारत के G20 अध्यक्षता के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने "स्टे सेफ ऑनलाइन" अभियान और "G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस" (G20-DIA) लॉन्च किया है।

स्टे सेफ ऑनलाइन अभियान: 

  • 'स्टे सेफ ऑनलाइन अभियान' का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के व्यापक उपयोग और डिजिटल भुगतान को तेज़ी से अपनाने के कारण ऑनलाइन विश्व में सुरक्षित रहने हेतु नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।  
  • भारत में इंटरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या में तेज़ी से वृद्धि और तीव्र गति से विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य ने अनूठी चुनौतियाँ पेश की हैं।
  • यह अभियान सभी आयु वर्ग के नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, शिक्षकों, संकाय, केंद्र/राज्य सरकारों के अधिकारियों आदि को साइबर ज़ोखिम और इससे निपटने के तरीकों से अवगत कराएगा।
  • अधिक-से-अधिक लोगों तक इस अभियान की पहुँच के लिये इसे अंग्रेज़ी, हिंदी और स्थानीय भाषाओं में चलाया जाएगा।
  • अभियान में इन्फोग्राफिक्स, कार्टून कहानियों, पहेलियों, लघु वीडियो आदि के रूप में बहुभाषी जागरूकता सामग्री का प्रसार शामिल है।

G20 ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन एलायंस प्रोग्राम (G20-DIA): 

  • इसका उद्देश्य G20 देशों के साथ-साथ आमंत्रित गैर-सदस्य देशों को स्टार्टअप्स द्वारा विकसित नवीन और प्रभावशाली डिजिटल तकनीकों को पहचानने और अपनाने में सक्षम बनाना है।
  • यह छह महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों यानी एग्री-टेक, हेल्थ-टेक, एड-टेक, फिन-टेक, सिक्योर्ड डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्कुलर इकॉनमी में मानवता की ज़रूरतों को पूरा करने की परिकल्पना करता है।
    • डिजिटल पब्लिक गुड्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से सक्षम इन छह क्षेत्रों में स्टार्टअप उत्पाद वैश्विक जनसंख्या-पैमाने पर प्रभाव पैदा कर सकते हैं और डिजिटल विभाजन को कम कर सकते हैं एवं टिकाऊ तथा समावेशी तकनीकी-सामाजिक-आर्थिक विकास को सक्षम कर सकते हैं।
  • इनोवेटर्स, एंटरप्रेन्योर्स, स्टार्टअप्स, कॉरपोरेशन, इनवेस्टर्स, मेंटर्स और अन्य इकोसिस्टम स्टेकहोल्डर्स के जुड़ाव से उस प्लेटफॉर्म की तेज़ी से स्वीकार्यता बढ़ेगी, जिसे भारत G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) के माध्यम से पेश करने की योजना बना रहा है।

स्रोत: द हिंदू

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2