रैपिड फायर
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB)
- 13 Nov 2025
- 12 min read
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के अध्यक्ष ने घरेलू गैस के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये डी.के. सर्राफ की अध्यक्षता वाली पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB) विशेषज्ञ समिति की कई प्रमुख सिफारिशों पर असहमति व्यक्त की है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB)
- PNGRB के बारे में: PNGRB पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड अधिनियम, 2006 के तहत गठित एक विनियामक और वैधानिक निकाय है।
- बोर्ड एक न्यायाधिकरण की तरह कार्य करता है, जिसकी शक्तियाँ सिविल न्यायालय के समान होती हैं और यह अर्द्ध-न्यायिक कर्त्तव्यों का निर्वहन करता है।
- उद्देश्य: इसका उद्देश्य उपभोक्ता हितों की रक्षा करना, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस गतिविधियों (कच्चे तेल के उत्पादन को छोड़कर) को विनियमित करना, प्रतिस्पर्द्धी बाज़ारों को बढ़ावा देना और पूरे भारत में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
- विवाद समाधान: यह पेट्रोलियम और गैस परिचालनों, जिनमें शोधन, भंडारण, परिवहन, वितरण और विपणन शामिल हैं, पर संस्थाओं या व्यक्तियों के बीच विवादों का निपटारा कर सकता है।
- यह खुदरा दायित्वों, मूल्य निर्धारण, पाइपलाइन की शर्तों और सिटी गैस नेटवर्क से संबंधित शिकायतों की भी सुनवाई करता है, साथ ही आदेश या निर्देश जारी कर सकता है या मामलों को जाँच के लिये भेज सकता है।
- अपील तंत्र: विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 110 के तहत स्थापित अपीलीय न्यायाधिकरण, PNGRB अधिनियम, 2006 के तहत अपील प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है।
| और पढ़ें: नियामक निकायों को मज़बूत बनाना |
