प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

  • 29 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 19 अप्रैल, 2024 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 2.282 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर कुल 640.334 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया।

  • रिज़र्व के घटक:
    • विदेशी मुद्रा संपत्ति 3.793 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर कुल 560.86 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गयी।
    • स्वर्ण भंडार 1.01 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 56.808 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।     
    • विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.034 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया।
    • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास आरक्षित संपत्ति 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 4.631 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गयी।
  • कमी को प्रभावित करने वाले कारक:
    • इस कमी के लिये मुख्य रूप से केंद्रीय बैंक के रणनीतिक हस्तक्षेप को उत्तरदायी ठहराया गया, जिसने आर्थिक अनिश्चितताओं एवं मुद्रा मूल्यह्रास के मध्य रुपए को संरक्षित रखने के लिये विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया।
    • RBI रुपए के तीव्र अवमूल्यन और विनिमय दर में अत्यधिक अस्थिरता को रोकने के लिये डॉलर बेचने सहित तरलता का प्रबंधन करने हेतु बाज़ार में हस्तक्षेप करता है।
  • यह ध्यान दिये जाने योग्य है कि अप्रैल 2024 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया था।

और पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार में 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2