दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

इंडिया-AI इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026

  • 19 Sep 2025
  • 15 min read

स्रोत: पी.आई.बी. 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने फरवरी 2026 में होने वाले इंडिया-AI इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन के लिये आधिकारिक लोगो (Official Logo) और प्रमुख प्रमुख पहलों का खुलासा किया है। यह आयोजन एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि यह पहली बार है जब कोई वैश्विक दक्षिण राष्ट्र इस शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। 

प्रमुख पहल:  

  • AI पिच फेस्ट (उड़ान): इसमें वैश्विक नवोन्मेषी AI स्टार्टअप और भारत के टियर 2 और 3 केंद्रों के उच्च-संभावित उद्यमों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें महिला नेताओं और दिव्यांग परिवर्तनकर्त्ताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
  • आधिकारिक लोगो: लोगो (Logo) में अशोक चक्र दर्शाया गया है, जो नैतिक शासन और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है तथा इसमें तंत्रिका नेटवर्क फ्लेयर्स भाषाओं, उद्योगों एवं भौगोलिक क्षेत्रों में AI के परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाते हैं। 

इंडिया-AI इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 

  • MeitY द्वारा आयोजित यह सम्मेलन फरवरी 2026 में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 
  • शिखर सूत्र: लोग, ग्रह और प्रगति के सिद्धांतों या सूत्रों द्वारा निर्देशित। 
    • लोग: AI को सभी मनुष्यों की समावेशी सेवा करनी चाहिये, संस्कृति का सम्मान करना चाहिये और सुलभता सुनिश्चित करनी चाहिये। 
    • पृथ्वी: AI को संसाधन-कुशल, पर्यावरण-अनुकूल और स्थिरता लक्ष्यों के अनुरूप होनी चाहिये। 
    • प्रगति: AI के लाभ समतापूर्ण होने चाहिये तथा प्रमुख क्षेत्रों में डेटा, कंप्यूटिंग और अनुप्रयोगों तक खुली पहुँच होनी चाहिये। 
  • सात चक्र: सूत्रों को सात चक्रों के माध्यम से क्रियान्वित किया जाता है, जो मूर्त AI परिणामों को प्राप्त करने के लिये बहुपक्षीय सहयोग पर केंद्रित होते हैं।

India-AI_Impact_Summit_CHAKRAS

  • MeitY ने बहुभाषी, स्वास्थ्य सेवा, वैज्ञानिक, औद्योगिक, शासन और कृषि अनुप्रयोगों को लक्षित करते हुए आठ स्वदेशी AI आधारभूत मॉडल परियोजनाएँ भी शुरू कीं।

India's_AI_Projects

और पढ़ें: भारत की AI क्रांति 
close
Share Page
images-2
images-2