रैपिड फायर
‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली
- 19 Aug 2025
- 14 min read
अमेरिकी ने ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली के डिज़ाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली
- परिचय: यह एक उन्नत बहुस्तरीय मिसाइल रक्षा प्रणाली है जिसमें अंतरिक्ष-आधारित सेंसर और इंटरसेप्टर लगे हैं जो विदेशी मिसाइल हमलों से अमेरिका की सुरक्षा के लिये विकसित की गई है।
- यह हाइपरसोनिक, बैलिस्टिक, क्रूज़ मिसाइलों और ड्रोन का मुकाबला करने के लिये डिज़ाइन की गई है, जो उपग्रह-आधारित सेंसर के माध्यम से वैश्विक स्तर पर कार्य करती है।
- यह इज़राइल के आयरन डोम और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन के वर्ष 1983 के रणनीतिक रक्षा पहल (स्टार वार्स कार्यक्रम) से प्रेरित है।
- यह मौजूदा अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणालियों के घटकों को एकीकृत करेगी, जिसमें पैट्रियट बैटरी, THAAD, एजिस BMD और ग्राउंड-बेस्ड मिडकोर्स डिफेंस (GMD) शामिल हैं।
- कार्यप्रणाली: सैकड़ों उपग्रहों के नेटवर्क का उपयोग करते हुए, यह मिसाइलों को बूस्ट चरण में लक्षित करती है, लॉन्च के तुरंत बाद, उन्हें अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले या उसके तुरंत बाद रोक देती है।
वैश्विक मिसाइल रक्षा प्रणालियाँ
प्रणाली |
रेंज (कि.मी.) |
विशेषताएँ |
आयरन डोम (इज़रायल) |
70 |
आबादी वाले क्षेत्रों को लक्षित करने वाले रॉकेट और ड्रोन को रोकती है; रडार-आधारित पहचान |
एस-400 ट्रायम्फ (रूस) |
400 |
बहु-मिसाइल प्रणाली; स्टेल्थ विमान, क्रूज़ मिसाइल तथा कई लक्ष्यों को निशान बनाती है |
बराक-8 (इज़रायल/भारत) |
70–100 |
भूमि और नौसेना प्रणाली; विमान, मिसाइल, और UAV के विरुद्ध 360° सुरक्षा |
HQ-9 (चीन) |
125 |
S-300 से प्रेरित: UAV, विमान, बैलिस्टिक और क्रू मिसाइलों को अवरोध करती है |
और पढ़ें: भारत में सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियाँ |