इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


चर्चित स्थान

चेन्नई की वीरानम झील

  • 22 Apr 2024
  • 1 min read

स्रोत: डाउन टू अर्थ 

चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (CMWSSB) के आँकड़ों के अनुसार, चेन्नई के लिये प्राथमिक जल स्रोत वीरानम झील (Veeranam Lake) सूख गई है।

  • वीरानम झील, चेन्नई के लिये एक महत्त्वपूर्ण जल स्रोत, तमिलनाडु के कुड्डालोर ज़िले में स्थित है।
  • 14 किमी. लंबाई के साथ यह विश्व की सबसे लंबी मानव निर्मित झीलों में से एक माना जाती थी।
  • वीरानम के जल का स्रोत कोल्लीदम नदी है, जो कावेरी नदी की उत्तरी सहायक नदी है, जहाँ वदावरु नदी वीरानम और कोल्लीदम दोनों को जोड़ती है।
    • इसका निर्माण 907-955 ईस्वी के बीच चोल राजकुमार राजादित्य चोल द्वारा किया गया था।
    • उन्होंने अपने पिता की उपाधि-वीरनारायणन के नाम पर इस जलाशय का नाम रखा।
  • यह कल्कि के ऐतिहासिक उपन्यास "पोन्नियिन सेलवन" में शामिल है।

Veeranam_Lake

और पढ़ें: वेम्बनाड, पूर्व की ओर प्रवाहित नदियाँ सूखाग्रस्त

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2