ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

एंटी-डंपिंग प्रोब

  • 06 Apr 2024
  • 1 min read

स्रोत: इकोनॉमिक टाइम्स 

हाल ही में भारत ने चीन और जापान से रबर उद्योग में इस्तेमाल होने वाले 'अघुलनशील सल्फर' के आयात की डंपिंग रोधी जाँच शुरू की है।

  • व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) एंटी-डंपिंग, काउंटरवेलिंग शुल्क और सुरक्षा उपायों सहित सभी व्यापार उपचारात्मक उपायों को प्रशासित करने हेतु वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत शीर्ष राष्ट्रीय प्राधिकरण है।
    • यह घरेलू उद्योगों और निर्यातकों को विदेशों द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई व्यापार संबंधी जाँच का जवाब देने में सहायता प्रदान करता है, जिससे इन्हें व्यापार सुरक्षा सहायता मिलती है।

close
Share Page
images-2
images-2