दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

दूसरा क्षेत्रीय मुक्त डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (RODHS) 2025

  • 22 Nov 2025
  • 14 min read

स्रोत: पी.आई.बी

भारत ने नई दिल्ली में दूसरे क्षेत्रीय मुक्त डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (RODHS) 2025 की मेज़बानी की, जिसमें दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को एक साथ लाकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) और खुले मानकों के माध्यम से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

RODHS 

  • यह WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में खुले, इंटरऑपरेबल और जनता-केंद्रित डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियों को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख क्षेत्रीय मंच है।
  • यह नीति निर्धारकों, तकनीकी विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को एक साथ लाता है ताकि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, WHO SMART (स्टैंडर्ड्स-बेस्ड, मशीन-रीडेबल, अडैप्टिव, रिक्वायरमेंट्स-बेस्ड, एवं टेस्टेबल) दिशानिर्देशों और AI-सक्षम नवाचार पर चर्चा की जा सके।
  • समिट का उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करना और देश-विशिष्ट रोडमैप विकसित करना है, ताकि स्केलेबल डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियाँ बनाई जा सकें जो UHC, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) का समर्थन करें और साथ ही नैरोबी में आयोजित उद्घाटन समिट की गति को आगे बढ़ाया जा सके।
और पढ़ें: AI-संचालित स्वास्थ्य सुधार के मार्ग

close
Share Page
images-2
images-2