रैपिड फायर
दूसरा क्षेत्रीय मुक्त डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (RODHS) 2025
- 22 Nov 2025
- 14 min read
भारत ने नई दिल्ली में दूसरे क्षेत्रीय मुक्त डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (RODHS) 2025 की मेज़बानी की, जिसमें दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को एक साथ लाकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) और खुले मानकों के माध्यम से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।
- इसका आयोजन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD), नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय और UNICEF द्वारा किया गया।
- भारत ने अपने DPI स्टैक की ताकत को उजागर किया, जैसे कि आधार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), CoWIN तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और इनके सुरक्षित एवं स्केलेबल स्वास्थ्य प्रणालियों में योगदान को प्रदर्शित किया।
- WHO और UNICEF ने सफल डिजिटल स्वास्थ्य अपनाने के लिये विश्वास, कौशल, इंटरऑपरेबिलिटी और समुदाय-केंद्रित डिज़ाइन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
RODHS
- यह WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में खुले, इंटरऑपरेबल और जनता-केंद्रित डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियों को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख क्षेत्रीय मंच है।
- यह नीति निर्धारकों, तकनीकी विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को एक साथ लाता है ताकि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, WHO SMART (स्टैंडर्ड्स-बेस्ड, मशीन-रीडेबल, अडैप्टिव, रिक्वायरमेंट्स-बेस्ड, एवं टेस्टेबल) दिशानिर्देशों और AI-सक्षम नवाचार पर चर्चा की जा सके।
- समिट का उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करना और देश-विशिष्ट रोडमैप विकसित करना है, ताकि स्केलेबल डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियाँ बनाई जा सकें जो UHC, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) का समर्थन करें और साथ ही नैरोबी में आयोजित उद्घाटन समिट की गति को आगे बढ़ाया जा सके।
| और पढ़ें: AI-संचालित स्वास्थ्य सुधार के मार्ग |