रैपिड फायर
आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक अक्तूबर 2025
- 21 Nov 2025
- 15 min read
अक्तूबर 2025 में आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक (ICI) 162.4 पर स्थिर रहा, जो अक्तूबर 2024 के समान है।
- आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक (ICI): ICI एक उत्पादन-आयतन सूचकांक है, जो आठ प्रमुख उद्योगों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और विद्युत के संयुक्त एवं व्यक्तिगत उत्पादन प्रदर्शन को मापता है।
- इसे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आर्थिक सलाहकार कार्यालय द्वारा संकलित किया जाता है।
- यह सूचकांक अब वर्ष 2011–12 को आधार वर्ष के रूप में उपयोग करता है, जो औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के अनुरूप है और ये आठ सेक्टर IIP में कुल 40.27% का भार रखते हैं।
- उर्वरक (सबसे कम) < सीमेंट < प्राकृतिक गैस < कच्चा तेल < कोयला < इस्पात < विद्युत < रिफाइनरी उत्पाद (सबसे अधिक)
- औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP): यह देश में औद्योगिक गतिविधियों की गति को ट्रैक करने के लिये उपयोग किये जाने वाले प्रमुख सूचकांकों में से एक है।
- इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), (सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, MoSPI) द्वारा मासिक रूप से संकलित और प्रकाशित किया जाता है।
- सूचकांक विभिन्न उद्योगों के उत्पादन स्तर का भारित औसत है, जिसे लैसपेयरेस (Laspeyres) सूत्र का उपयोग करके गणना की जाती है।
- IIP एक क्वांटम सूचकांक है, जिसमें वस्तुओं का उत्पादन भौतिक रूप में व्यक्त किया जाता है, जबकि मशीनरी या शिपबिल्डिंग जैसी वस्तुएँ मूल्य के आधार पर रिपोर्ट की जाती हैं और फिर थोक मूल्य सूचकांक के अनुसार समायोजित की जाती हैं ताकि वास्तविक उत्पादन परिलक्षित हो सके।
- संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी कार्यालय (UNSO) द्वारा अनुशंसित IIP का दायरा खनन, निर्माण, निर्माण कार्य, विद्युत, गैस और जल आपूर्ति शामिल करता है।
- लेकिन डेटा की कमी की वजह से भारत में बनाए गए IIP में निर्माण कार्य, गैस और जल सप्लाई सेक्टर को शामिल नहीं किया गया है।
| और पढ़ें: भारतीय विनिर्माण क्षेत्र का उदय |