इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


शासन व्यवस्था

डब्ल्यूएचओ भारत सहयोग रणनीति 2019-2023

  • 10 Oct 2019
  • 4 min read

प्रीलिम्स के लिये:

विश्व स्वास्थ्य संगठन, आयुष्मान भारत योजना, व्यापक हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम, सतत् विकास लक्ष्य, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017

मेन्स के लिये:

भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में देश सहयोग रणनीति (CCS) की भूमिका

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने “विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत देश सहयोग रणनीति 2019-2023: परिवर्तन का समय” {World Health Organisation (WHO) India Country Cooperation Strategy 2019–2023: A Time of Transition} को लॉन्च किया।

देश सहयोग रणनीति

(Country Cooperation Strategy-CCS):

  • देश सहयोग रणनीति (CCS), भारत सरकार के साथ WHO के कार्य करने के लिये रणनीतिक रोडमैप है।
  • इसका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करना, लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाना है।
  • WHO के साथ रणनीतिक सहयोग के लिये चार क्षेत्रों की पहचान की गई हैः
    • यूएचसी कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ाना
    • स्वास्थ्य व आरोग्य को प्रोत्साहन देना
    • स्वास्थ्य आपात की स्थिति में लोगों की रक्षा करना
    • स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के वैश्विक नेतृत्व को मज़बूत करना।

आवश्यकता:

  • कई वर्षों से WHO जिन कार्यों को कर रहा है, CCS उसी आधार पर कार्य करता है।
  • यह डिजिटल स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक लोगों की पहुँच, व्यापक हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम और आयुष्मान भारत जैसे पहलों के माध्यम से भारत को एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
  • इसके तहत स्वास्थ्य को जन-आंदोलन बनाने, बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के तरीकों को अपनाए जाने की बात कही गई है जो जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की प्रगति की दिशा में सकारात्मक कदम साबित हो सकता है।
  • CCS में वर्तमान की और उभरती हुई स्वास्थ्य ज़रूरतों व चुनौतियों को शामिल किया गया है, जैसे गैर-संक्रामक बीमारियाँ, एंटी माइक्रोबियल प्रतिरोध और वायु प्रदूषण आदि।

महत्त्वपूर्ण तथ्य:

  • CCS, WHO की 13वीं सामान्य कार्य योजना, सतत् विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goal- SDG) और WHO दक्षिण-पूर्व एशिया की आठ प्रमुख प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
  • यह रणनीतिक दस्तावेज़ भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 पर आधारित है।
  • इसमें WHO द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को समर्थन प्रदान करने के बारे में बताया गया है।

स्रोत: पीआईबी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2