लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

UPEIDA-SIDM के बीच रक्षा उद्योग मंच के लिये समझौता ज्ञापन

  • 07 Aug 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

6 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority- UPEIDA) और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युपैक्चरर्स (Society of Indian Defence Manufacturers- SIDM) ने उत्तर प्रदेश में रक्षा उद्योग मंच (Defence Industry Forum) विकसित करने के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

प्रमुख बिंदु

  • इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, स्टार्ट-अप तथा रक्षा निर्माण इकाइयों को बढ़ावा देकर उत्तर प्रदेश को रक्षा निर्माण के केंद्र के रूप में विकसित करना है।
  • इस समझौता ज्ञापन की वैधता तीन साल होगी और दोनों पक्षों द्वारा संयुक्त रूप से रक्षा उद्योग मंच स्थापित किया जाएगा।
  • UPEIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनुसार, समझौता ज्ञापन में रक्षा निर्माण में 1000 करोड़ रुपये के निवेश जुटाने की क्षमता है।
  • इसी तरह UPEIDA ने रक्षा औद्योगिक गलियारे के झाँसी नोड पर कंपनी को 250 एकड़ ज़मीन उपलब्ध कराने के लिये भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किये हैं।
  • उल्लेखनीय है कि SIDM रक्षा निर्माण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये एक गैर-लाभकारी संगठन समर्थन समूह है, जबकि UPEIDA उत्तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारे के विकास के लिये उत्तर प्रदेश सरकार की नोडल एजेंसी है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2