दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:


State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में काऊ टूरिज़्म को प्रोत्साहन

  • 15 Oct 2025
  • 11 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में “काऊ टूरिज़्म’’ (गौ-पर्यटन) को विकसित करने की योजना की घोषणा की है। इसका उद्देश्य गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें पर्यटक आकर्षण के रूप में बदलना है।

मुख्य बिंदु

  • उद्देश्य:
    • हर ज़िले में एक आदर्श गौशाला स्थापित करना: इसे पर्यटन का मॉडल केंद्र और स्थानीय आय का स्रोत बनाया जाए।
    • गौशालाओं की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना: गोबर, मूत्र, दूध और घी जैसे गौ-आधारित उत्पादों के वाणिज्यिक उपयोग को बढ़ावा देना। अधिकारियों को इन संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिये ज़िला-स्तरीय योजना तैयार करने के निर्देश दिये गए हैं।
    • महिला स्वयं-सहायता समूहों (SHG) को शामिल करना: स्थानीय स्तर पर गोबर आधारित और पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों के निर्माण और विपणन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना।
  • पहल:
    • सरकार दीवाली अभियान शुरू करेगी, जिसमें गोबर से बने दीपक और सजावटी वस्तुओं को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि पर्यावरण-अनुकूल उत्सव मनाए जा सकें।
    • ये उत्पाद वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) पहल के तहत प्रचारित किये जाएंगे, जिससे नागरिकों को सतत् और देशी उत्पाद अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके।
  • प्रभाव:
    • गौशालाओं की आर्थिक क्षमता बढ़ाकर भटकते हुए पशुओं के प्रबंधन की चुनौती को हल करना।
    • गौ-आधारित उद्योगों के माध्यम से रोज़गार और उद्यमिता के अवसर सृजित करना।
    • गौ-रक्षा प्रयासों को सुदृढ़ करना और साथ ही पर्यावरण-सचेत पर्यटन और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन प्रदान करना।
close
Share Page
images-2
images-2