ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन सवेरा'

  • 18 Aug 2025
  • 13 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और नशा-मुक्त समाज को बढ़ावा देने के लिये सहारनपुर क्षेत्र में 'ऑपरेशन सवेरा' शुरू किया है।

  • यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और DGP राजीव कृष्ण के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य अवैध नशीले पदार्थों की पूरी शृंखला; निर्माताओं से लेकर तस्करों तक को समाप्त करना है।

मुख्य बिंदु

  • उद्देश्य: 
    • यह अभियान सहारनपुर रेंज के तीन ज़िलों में अवैध नशीले पदार्थों के निर्माता, बिचौलिये, आपूर्तिकर्त्ता और विक्रेताओं पर केंद्रित है।
    • पुलिस नशीली दवाओं के व्यापार के अग्रिम और पश्चवर्ती दोनों संपर्कों को लक्षित करते हुए तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करेगी।
  • कानूनी अधिदेश: 
    • दोषी व्यक्तियों की दोषसिद्धि सुनिश्चित करने के लिये चल रहे NDPS मामलों की समीक्षा की जाएगी।
    • स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम, 1985 और स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (PITNDPS) अधिनियम, 1988 के अवैध व्यापार की रोकथाम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अवैध दवा गतिविधियों के माध्यम से अर्जित संपत्तियों को ज़ब्त करना भी शामिल है। 
  • जागरूकता: 
    • जागरूकता अभियान समाज, विशेषकर छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करेंगे। 
    • नशामुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी सुविधाओं और चुनौतियों का आकलन किया जाएगा तथा पुनर्वास सहयोग के लिये विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा।

नोट: इससे पहले कानपुर पुलिस ने भू-माफिया, जबरन वसूली करने वाले गिरोहों और उनका समर्थन करने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों के विरुद्ध  5 अगस्त, 2025 को 'ऑपरेशन महाकाल' शुरू किया था।

close
Share Page
images-2
images-2