मध्य प्रदेश
सड़क सुरक्षा ऐप 'संजय' लॉन्च
- 16 Oct 2025
- 16 min read
चर्चा में क्यों?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने “डेटा-ड्रिवन हाइपरलोकल इंटरवेंशंस’’ (DDHI) कार्यशाला को संबोधित करते हुए ज़ोर देकर कहा कि किसी भी जल्दबाज़ी या आपात स्थिति में भी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन उचित नहीं ठहराया जा सकता और नागरिकों से आग्रह किया कि सुरक्षा को “एक आदत, न कि अपवाद’’ (A habit, not an exception) बनाएँ।
- कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिये 'संजय' ऐप का भी उद्घाटन किया। इस कार्यशाला का मुख्य फोकस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये स्थानीय स्तर पर डेटा-आधारित समाधानों पर था।
मुख्य बिंदु
- सड़क सुरक्षा ऐप: उन्नत सड़क सुरक्षा ऐप 'संजय' सड़क सुरक्षा प्रबंधन को आधुनिक बनाने के लिये डिज़ाइन किया गया है। यह वास्तविक समय में ट्रैफिक अपडेट प्रदान करता है, सड़क की स्थिति की निगरानी करता है और उपयोगकर्त्ताओं को दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों के संबंध में सचेत करता है।
- यह अधिकारियों को भी ट्रैफिक डेटा ट्रैक और विश्लेषण करने की सुविधा प्रदान करता है, ताकि सूचित निर्णय लिये जा सकें और समग्र सड़क सुरक्षा रणनीतियों में सुधार किया जा सके।
- प्रकाशन: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने “रोड सेफ्टी एजुकेशन सिस्टम” नामक पुस्तक और “रोड सेफ्टी” पर IIT मद्रास द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट भी जारी की, जो शिक्षा और डेटा-आधारित हस्तक्षेपों के माध्यम से सड़क सुरक्षा सुधार के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
- थीम: मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि कार्यशाला की थीम ‘हर मोड़ पर सुरक्षित’ (Every turn safe) को पूरे मध्य प्रदेश में एक संस्कृति के रूप में स्थापित किया जाना चाहिये।
- सहयोग: कार्यशाला के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने दो अलग-अलग समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किये:
- IIT मद्रास के साथ MoU: यह सहयोग सड़क सुरक्षा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिये डेटा-आधारित रणनीतियों के विकास पर केंद्रित है।
- SaveLIFE फाउंडेशन के साथ MoU: यह साझेदारी सड़क सुरक्षा पर सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से है।