इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

राजस्थान के राज्यपाल ने आर्थिक पुनरुद्धार कार्य बल की घोषणा की

  • 31 Jan 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों ?

26 जनवरी 2024 को, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिये एक रोडमैप तैयार करने हेतु एक आर्थिक पुनरुद्धार कार्य बल के गठन की घोषणा की।

मुख्य बिंदु:

  • टास्क फोर्स भविष्य के लिये एक मज़बूत आर्थिक बुनियादी ढाँचे के निर्माण में मदद करेगी और राज्य के सतत् एवं समग्र विकास को सुनिश्चित करेगी।
  • राज्यपाल के अनुसार, राज्य सरकार "व्यवसाय करने में आसानी" मॉडल के माध्यम से आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी, क्योंकि उसने जनसंघ नेता दीन दयाल उपाध्याय की अंत्योदय अवधारणा को लागू करके समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक विकास का संकल्प लिया था।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय

  • दीनदयाल उपाध्याय एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जिनका जन्म वर्ष 1916 में मथुरा, यूपी में हुआ था।
  • वह वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के अग्रदूत भारतीय जनसंघ के सबसे महत्त्वपूर्ण नेताओं में से एक थे।
  • ऐसा देखा जाता है कि उन्होंने पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर भारत की विचार प्रक्रिया और राजनीतिक जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
  • उनके नाम पर प्रमुख योजनाएँ:
    • दीनदयाल अंत्योदय योजना (DAY): गरीबी उन्मूलन के लिये।
    • दीनदयाल अंत्योदय योजना (DAY) अंत्योदय दिवस: ग्रामीण गरीब परिवारों की आय में विविधता लाने और ग्रामीण युवाओं की कॅरियर संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये।
    • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना: ग्रामीण घरों में विद्युत उपलब्ध कराने के लिये।
    • पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम: मुख्य रूप से कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से औद्योगिक विकास के लिये अनुकूल वातावरण बनाना।
    • दीनदयाल उपाध्याय स्वनियोजन योजना (DUSY): स्टार्ट अप इंडिया योजना का ग्रामीण संस्करण।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2