इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में किया ‘रोड शो’

  • 30 Jan 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक ‘रोड शो’ किया और करीब 468 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की।

मुख्य बिंदु:

  • कार्यक्रम में 467 करोड़ रुपए से अधिक की कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
  • इस मौके पर सीएम ने महिलाओं से सरकार की महाप्रसाद योजना से जुड़ने के बाद उनकी आजीविका में आये बदलाव के बारे में भी जानकारी ली।
    • केदारनाथ यात्रा से जुड़े विभिन्न महिला समूहों ने वर्ष 2023 की यात्रा के दौरान ₹70 लाख से अधिक का व्यवसाय किया था।
    • इसके अलावा महिलाओं ने स्थानीय हर्बल धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट, रेशम की थैलियाँ आदि के व्यवसाय से 5 लाख रुपए की कमाई की है।
    • विभिन्न महिला समूहों की 500 से अधिक महिलाओं को इससे रोज़गार भी मिला।

‘प्रसाद’ (PRASHAD) योजना:

  • पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014-15 में चिह्नित तीर्थ स्थलों के समग्र विकास के उद्देश्य से 'तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन पर राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive’- PRASAD)' शुरू किया गया था।
  • अक्तूबर 2017 में योजना का नाम बदलकर ‘तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्द्धन अभियान’ (National Mission on Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Heritage Augmentation Drive- PRASHAD) राष्ट्रीय मिशन कर दिया गया।
  • प्रसाद योजना के तहत विकास के लिये कई धार्मिक शहरों/स्थलों की पहचान की गई है जैसे- अमरावती और श्रीशैलम (आंध्र प्रदेश), कामाख्या (असम), परशुराम कुंड (लोहित ज़िला, अरुणाचल प्रदेश), पटना और गया (बिहार) आदि।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2