लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

उत्तराखंड के लिये 13,707 करोड़ रुपए की मेगा निर्माण परियोजना का प्रस्ताव

  • 27 Apr 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों? 

26 अप्रैल, 2022 को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों के लिये 13,707 करोड़ रुपए के मेगा निर्माण पैकेज के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं का उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को प्रेजेंटेशन दिया। 

प्रमुख बिंदु 

  • प्रेजेंटेशन में बताया गया कि बीआरओ द्वारा उत्तराखंड में 9,250 करोड़ रुपए की लागत से 14 नई सड़कों एवं 77.50 करोड़ रुपए की लागत से पाँच हेलीपोर्ट का निर्माण, 12 करोड़ रुपए के बजट से गौचर और नैनी सैनी हवाई पट्टी का विस्तार तथा 4,260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से दो सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। 
  • इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने 26 अप्रैल को ही राजभवन में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के ‘बहुआयामी अभियान’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  
  • बीआरओ ने इस अभियान का शुभारंभ अपने 63वें स्थापना दिवस और देश की आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया है। इस अभियान का विषय ‘राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण’ है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2