राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
केरल में PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
- 30 Jan 2026
- 13 min read
चर्चा में क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स के लिये PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की।
मुख्य बिंदु:
- PM SVANidhi योजना: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना जून 2020 में शुरू की गई एक सूक्ष्म-ऋण (माइक्रो-क्रेडिट) योजना है, जिसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को बिना जमानत ऋण प्रदान करना और डिजिटल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है।
- उद्देश्य: यह क्रेडिट कार्ड स्ट्रीट वेंडर्स को किफायती कार्यशील पूंजी तक त्वरित पहुँच देने के लिये बनाया गया है।
- इससे उन्हें अपने व्यवसायिक खर्च पूरा करने में सहायता मिलती है, अनौपचारिक उधारदाताओं पर निर्भरता कम होती है और एक औपचारिक क्रेडिट इतिहास बनता है।
- वित्तीय विशेषताएँ: PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड UPI-से जुड़ा होने की संभावना है और इसमें रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा मिल सकती है।
- प्राय: यह ब्याज-मुक्त या रियायती शर्तों पर उपलब्ध होता है, जिससे निर्धारित सीमा तक कार्यशील पूंजी आसानी से मिल सके।
- लक्षित लाभार्थी: यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स, फेरीवाले, सड़क किनारे सामान बेचने वाले, ठेले-कार्ट वाले तथा अन्य शहरी अनौपचारिक कामगारों को लक्षित करती है, ताकि उन्हें औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जा सके।
- डिजिटल समावेशन: ऋण सुविधा के साथ-साथ यह पहल डिजिटल भुगतान और वित्तीय साक्षरता को भी बढ़ावा देती है, जिससे छोटे विक्रेताओं की औपचारिक अर्थव्यवस्था में भागीदारी मज़बूत होती है।
- व्यापक पहुँच: लॉन्च के दौरान केरल में लगभग 1 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को PM SVANidhi ऋण या क्रेडिट कार्ड मिलने की सूचना दी गई और इसी तरह का कार्यान्वयन पूरे देश में जारी है।
|
और पढ़ें: PM SVANidhi योजना, UPI, डिजिटल भुगतान, वित्तीय साक्षरता |