इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

पीएम प्रसाद होंगे कोल इंडिया के नये चेयरमैन

  • 05 May 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

3 मई, 2023 को लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठान कोल इंडिया के नये चेयरमैन (अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक) के लिये इंटरव्यू आयोजित किया गया, जिसमे शॉर्टलिस्ट किये गए कुल सात उम्मीदवारों का इंटरव्यू के बाद बोर्ड ने पीएम प्रसाद का इस पद के लिये चयन की अनुशंसा की है।

प्रमुख बिंदु

  • विदित है कि पीएम प्रसाद वर्तमान में सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड) के सीएमडी हैं।
  • पीएम प्रसाद एनसीएल में निदेशक तकनीकी भी रहे थे।
  • 2015 में वह एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक बने थे। अगस्त 2019 में वह बीसीसीएल, धनबाद के सीएमडी बने थे। 1 सितंबर 2020 को उनका तबादला सीसीएल में हुआ था।
  • कोल इंडिया के वर्तमान 28वें चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल (आईएएस) आगामी 30 जून, 2023 को रिटायर हो रहे हैं। कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल समेत अब तक कुल सात अधिकारी कोल इंडिया के चेयरमैन का पद सँभाल चुके हैं।
  • पीएम प्रसाद उस्मानिया विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियर हैं। उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (IIT-ISM), धनबाद से ‘ओपन-कास्ट माइनिंग’ में एम.टेक किया।
  • 1988 में उन्होंने DGMS से प्रथम श्रेणी का खान प्रबंधक प्रमाणपत्र प्राप्त किया और 1997 में नागपुर विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री भी प्राप्त की।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2