लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पटवारी होंगे सम्मानित

  • 28 Mar 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों

27 मार्च, 2022 को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • पटवारियों का हौसला बढ़ाने के लिये सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान समारोह 29 मार्च को जींद में आयोजित किया जाएगा। 
  • सराहनीय व अच्छा कार्य करने वाले टॉप-50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कुछ अन्य पटवारियों को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
  • डिप्टी सीएम ने बताया कि पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान कई पटवारियों ने अपनी ज़िम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया है। प्राकृतिक आपदा ओले, बेमौसमी बारिश, जलभराव आदि से संबंधित सौंपी गई गिरदावरी को भी समयबद्ध ढंग से करके कार्यप्रणाली को सुचारु बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया है। 
  • उल्लेखनीय है कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर से पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाली 100 महिला अचीवर्स को एक-एक स्कूटी भेंटकर सम्मानित किया था।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2