राजस्थान
जयपुर में निवेशक शिविर का आयोजन
- 08 Dec 2025
- 10 min read
चर्चा में क्यों?
निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) तथा बाज़ार अवसंरचना संस्थानों (MII) के साथ साझेदारी में जयपुर में एक ‘निवेशक शिविर’ आयोजित किया।
मुख्य बिंदु
- उद्देश्य: शिविर ने छह से सात वर्षों से लंबित अघोषित लाभांश और अघोषित शेयरों की सीधी सुविधा प्रदान की, तत्काल अपने ग्राहक को जानें (KYC) और नामांकन अपडेट प्रदान किये तथा लंबित निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) दावा मुद्दों का समाधान किया।
- संपर्क- पुणे, हैदराबाद और अमृतसर में सफल आयोजनों के बाद, जयपुर अगला मेज़बान शहर बना, जिसने निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) की पारदर्शी, सुलभ और निवेशक-केंद्रित वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA)
- भारत सरकार ने निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि के प्रशासन की देखरेख के लिये कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 125 के अंतर्गत 7 सितंबर, 2016 को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण की स्थापना की।
- प्राधिकरण निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि का प्रबंधन करने, दावा न किये गए लाभांश, शेयरों तथा परिपक्व जमा या डिबेंचर के लिये रिफंड की प्रक्रिया करने तथा निवेशकों के बीच वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये उत्तरदायी है।