दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

DRI द्वारा लॉन्च किया गया ऑपरेशन सह्याद्री चेकमेट

  • 29 Jan 2026
  • 8 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सह्याद्री पर्वत शृंखला में ‘ऑपरेशन सह्याद्री चेकमेट’ नामक एक बड़ा अभियान चलाया।

मुख्य बिंदु:

  • अभियान: सह्याद्री के दुर्गम वन क्षेत्र में गुप्त रूप से संचालित मादक पदार्थ उत्पादन नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये DRI ने यह अभियान शुरू किया।
  • स्थान: सह्याद्री पर्वत शृंखला में स्थित मेथामफेटामाइन (मेफेड्रोन) की एक गुप्त मोबाइल लैब, जिसे पोल्ट्री फार्म (मुर्गी पालन केंद्र) की आड़ में छुपाया गया था।
  • बरामदगी: 21.912 किलोग्राम मेफेड्रोन और 71.5 किलोग्राम कच्चा माल, जिससे लगभग 15 किलोग्राम मादक पदार्थ तैयार किये जा सकते थे।
    • बाज़ार मूल्य: अवैध मादक पदार्थों का अनुमानित मूल्य ₹55 करोड़ है।
  • रणनीति: यह खुफिया-आधारित निगरानी और देर रात की कार्रवाई का संयोजन है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा: संगठित मादक पदार्थ तस्करी को रोकना, जनस्वास्थ्य की रक्षा करना और आपराधिक नेटवर्क को बाधित करना।
    • यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में DRI की महत्त्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।

और पढ़ें: सह्याद्री, राजस्व खुफिया निदेशालय

close
Share Page
images-2
images-2