फ्रीडम सेल | 50% डिस्काउंट | 10 से 14 अगस्त तक  कॉल करें
ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


बिहार

बिहार में नया औद्योगिक गलियारा और औद्योगिक क्षेत्र

  • 08 Aug 2025
  • 12 min read

चर्चा में क्यों?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये भागलपुर और गोपालगंज में प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं की स्थापना की घोषणा की।

मुख्य बिंदु 

  • भागलपुर में औद्योगिक गलियारा
    • भागलपुर के औद्योगिक परिदृश्य को पुनर्जीवित करने के लिये मंत्रिमंडल ने भागलपुर ज़िले के गोराडीह अंचल में 96.98 एकड़ सरकारी भूमि को उद्योग विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने को भी मंजूरी दी।
    • भागलपुर में नया थर्मल पावर प्लांट: बिहार राज्य विद्युत आयोग थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के लिये एक निजी कंपनी को भूमि पट्टे पर देगा।
  • गोपालगंज में औद्योगिक क्षेत्र
    • सरकार ने गोपालगंज (नोना पाकड़ और खीरीडीह गाँव) में एक नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिये 32.66 एकड़ भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। 
    • यह भूमि बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) को 11.39 करोड़ रुपए के कुल मूल्य पर सशुल्क हस्तांतरित की जाएगी।
    • यह नया औद्योगिक क्षेत्र औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने, निवेश आकर्षित करने तथा क्षेत्र में युवाओं और बेरोज़गारों के लिये रोज़गार सृजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बिहार के सकल घरेलू उत्पाद में क्षेत्रीय योगदान

  • नीति आयोग के अनुसार बिहार का वास्तविक सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वित्त वर्ष 2012-13 और 2021-22 के बीच 5.0% की औसत दर से बढ़ा है (राष्ट्रीय औसत विकास दर 5.6% से कम)। 
  • सकल राज्य मूल्य संवर्द्धन (GSVA) में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक (57.1%) है, उसके बाद कृषि (24.3%) और उद्योग (17.2%) का स्थान है।

close
Share Page
images-2
images-2