दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन 2025

  • 10 Nov 2025
  • 14 min read

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने भारत में शहरी परिवर्तन को गति देने हेतु यशोभूमि, नई दिल्ली में राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया।

  • यह दो दिवसीय सम्मेलनसतत शहरी विकास और शासन” के विषय पर आधारित है, जिसका उद्देश्य शहरी नवाचार, निवेश तथा शासन पर विचार-विमर्श करना है।

मुख्य बिंदु

शुरू की गई प्रमुख पहलें

  • मिशन-मार्ग डंपसाइट सुधार (DRAP):
    • DRAP एक वार्षिक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य पुरानी अपशिष्ट डंपसाइटों (legacy waste dumpsites) की त्वरित सफाई करना तथा सितंबर 2026 तक मूल्यवान शहरी भूमि का पुनः अर्जन करना है।
    • यह 202 शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) में 214 उच्च प्रभाव वाले लैंडफिल स्थलों पर ध्यान केंद्रित करती है, जिनमें भारत का 8.8 करोड़ टन (80%) कचरा समाहित है।
    • इसका कार्यान्वयन 5P ढाँचे के तहत किया जाता है- राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक वित्त, जन-सहायता, परियोजना प्रबंधन और साझेदारी
    • DRAP में प्रगति निगरानी और पारदर्शिता के लिये एक समर्पित राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग भी शामिल है।
  • अर्बन इन्वेस्ट विंडो (UiWIN):
    • आवास एवं शहरी विकास निगम (HUDCO) द्वारा संचालित UiWIN, शहरी अवसंरचना के लिये वन-स्टॉप निवेश सुविधा मंच है।
    • इसका उद्देश्य निजी और बहुपक्षीय फंडिंग (जैसे, विश्व बैंक, एडीबी) को आकर्षित करना है, ताकि अपशिष्ट प्रबंधन, गतिशीलता, जल, सीवेज तथा जलवायु-प्रतिरोधी अवसंरचना परियोजनाओं के लिये दीर्घकालिक तथा अनुदानात्मक वित्तपोषण उपलब्ध हो सके।
  • स्वच्छ भारत मिशन – नॉलेज मैनेजमेंट यूनिट (KMU):
    • यह SBM-अर्बन के तहत संस्थागत शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिये NIUA द्वारा संचालित एक समर्पित ज्ञान और क्षमता निर्माण मंच है।
  • अमृत गान “जल ही जननी”: 
close
Share Page
images-2
images-2