दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 9 नए राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ

  • 09 Oct 2023
  • 9 min read

चर्चा में क्यों?

7 अक्तूबर, 2023 को रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन’के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नौ नए राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राज्य में ‘सुप्रजा आयुष मातृ एवं नवजात देखभाल’, ‘वयोमित्र’, ‘करुणा’, ‘आयुर्विद्या’, ‘एनीमिया’ और ‘लिम्फेटिक फाइलेरियासिस’ के लिये ‘रुग्णता प्रबंधन’ व ‘विकलांगता नियंत्रण’जैसे नवीन राष्ट्रीय कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।
  • रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा चिकित्सकों के लिये उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
  • उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान विभागीय अधिकारियों और चिकित्सकों ने स्वास्थ्य प्रणाली को और मज़बूती प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा की। प्रारंभ हुए नए कार्यक्रमों के बारे में विभाग द्वारा जल्दी ही विस्तृत प्रशिक्षण भी आयोजित किये जाएंगे।

 

close
Share Page
images-2
images-2