मध्य प्रदेश
भोपाल में क्रेता संवाद
- 27 Nov 2025
- 16 min read
चर्चा में क्यों?
मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों की डिजिटल क्रय क्षमताओं को बढ़ाने के लिये गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) 28 नवंबर, 2025 को भोपाल में 'क्रेता संवाद' कार्यक्रम आयोजित करेगा।
मुख्य बिंदु
क्रेटा संवाद के बारे में:
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय मध्य प्रदेश के क्रेता संगठनों को GeM के डिजिटल उपकरणों, नए सुधारों और क्रय की सर्वोत्तम विधियों को समझने में मदद करने के लिये क्रेता संवाद का आयोजन कर रहा है।
- इस सम्मेलन में विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं के लिये अवसरों को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे उन्हें राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर सरकारी क्रेताओं तक सुगम पहुँच प्राप्त होगी।
- सरलीकृत ऑनबोर्डिंग जैसे नवीनतम सुधारों ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (MSEs), महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स, कारीगरों और SC/ST उद्यमों की भागीदारी को बढ़ावा दिया है।
- ये उपाय पारदर्शी क्रय, पूर्वानुमानित व्यावसायिक वृद्धि को बढ़ावा देते हैं एवं सरकार के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं।
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM):
- यह एक 100% डिजिटल सार्वजनिक खरीद-प्लेटफॉर्म है जिसे वर्ष 2016 में वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय के अधीन सरकारी निकायों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की पारदर्शी, कुशल तथा पेपरलेस खरीद को प्रोत्साहित करने हेतु प्रारंभ किया गया था।
- यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत गैर-लाभकारी संस्था के रूप में पंजीकृत है, जो एक विशेष प्रयोजन निकाय के रूप में कार्य करता है, जो केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकायों और स्थानीय एजेंसियों द्वारा क्रय क्षमता को सक्षम बनाता है।
- इसमें डिजिटल नीलामी, रिवर्स नीलामी, एंड-टू-एंड पारदर्शिता, वास्तविक समय मूल्य तुलना, कैशलेस भुगतान तथा पूर्ण ऑडिट ट्रेल्स शामिल हैं।
- यह MSME समावेशन पर दृढ़ता से ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें वुमनिया पहल (Womaniya initiative), SC/ST उद्यमियों, स्टार्टअप्स तथा मेक इन इंडिया उत्पादों का समर्थन करने वाली नीतियाँ शामिल हैं।
- निर्बाध सत्यापन तथा भुगतान सुनिश्चित करने के लिये यह आधार, GSTN, PAN तथा बैंकों जैसे प्लेटफार्मों के साथ एकीकृत है।