ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

अंतर्राज्यीय लघु फिल्म महोत्सव

  • 05 Oct 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

4 अक्टूबर, 2021 को ग्वालियर में भारतीय चित्र साधना के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्यीय लघु फिल्म महोत्सव (Inter-State Short Film Festival) कई प्रशंसित लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ संपन्न हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • समापन समारोह ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित भारतीय पर्यटन प्रबंधन संस्थान में आयोजित किया गया था। 
  • इस दोदिवसीय उत्सव के विषयों में भारत का स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता के 75 वर्ष, अनलॉक, भारत के स्थानीय, संस्कृति और मूल्यों के लिये मुखर, नवाचार, परिवार, पर्यावरण और ऊर्जा एवं शिक्षा शामिल थे।
  • महोत्सव में कन्या भ्रूण हत्या विषय पर आधारित लघु फिल्म ‘धुक तारा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया।
  • इस अवसर पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहालिनी ने कहा कि लिंग आधारित चयनात्मक उन्मूलन की रोकथाम सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अजन्मी लड़कियों का चयनात्मक उन्मूलन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर है।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय चित्र साधना उन फिल्मों को प्रोत्साहित करती है, जो कालातीत दर्शन, भारतीय मूल्यों और आधुनिक विकास के साथ भारतीय समाज की प्रगति को बढ़ावा देती हैं। ऐसी फिल्मों और फिल्म निर्माताओं की सुविधा तथा प्रचार के लिये 2016 से यह भारत के विभिन्न शहरों में चित्र भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रही है।
close
Share Page
images-2
images-2