ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिये अवसंरचना का विकास

  • 30 Jan 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रायपुर और देहरादून के बीच जोड़ने वाली सड़कों को अधिक प्रभावी ढंग से यातायात प्रबंधन के लिये चौड़ा किया जाएगा।

  • यह निर्णय 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान उत्पन्न हुए गंभीर यातायात जाम के पश्चात लिया गया है।

मुख्य बिंदु

  • भविष्य के आयोजनों पर विचार: चूँकि भविष्य में स्टेडियम में और अधिक खेल आयोजन आयोजित किये जाएँगे, इसलिये सरकार का लक्ष्य अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) में सुधार और यातायात प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना है।
  • राष्ट्रीय खेल समापन समारोह: समापन समारोह 14 फरवरी, 2025 को निर्धारित है। 
  • राष्ट्रीय खेल 2025:
    • 38वें संस्करण में, राष्ट्रीय खेल, जो कि ओलंपिक से प्रेरित भारत का बहु-खेल आयोजन है, में 28 राज्यों, आठ केंद्र शासित प्रदेशों और सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (SSCB) के खिलाड़ी 32 विभिन्न खेलों में पदक के लिये प्रतिस्पर्द्धा करेंगे।
    • वर्ष 2025 के राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 26 जनवरी को ट्रायथलॉन स्पर्द्धाओं के साथ हुई।
    • राष्ट्रीय खेलों के प्रत्येक संस्करण के समग्र विजेता को राजा भलिंद्र सिंह ट्रॉफी से सम्मानित किया जाता है।
    • चैंपियन राज्य का निर्धारण, प्रतियोगिताओं में अंतिम स्थान के आधार पर अर्जित अंकों के आधार पर किया जाता है।
    • राष्ट्रीय खेल 2025 में भारत के कुछ शीर्ष एथलीट भाग लेंगे, जिनमें ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाज़ी), स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और विजय कुमार (निशानेबाज़ी) शामिल हैं।

close
Share Page
images-2
images-2