दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

भारत का पहला पशु जन्म नियंत्रण (ABC) प्रशिक्षण केंद्र

  • 07 Oct 2025
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

लखनऊ नगर निगम (LMC) ने उत्तर प्रदेश के जरहरा में भारत का पहला पशु जन्म नियंत्रण (ABC) प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य आवारा कुत्तों के प्रबंधन में पेशेवरों को प्रशिक्षित करना और ABC प्रशिक्षण के लिये एक राष्ट्रीय केंद्र के रूप में कार्य करना है।

मुख्य बिंदु

  • साझेदारी: यह केंद्र LMC, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सहयोग का परिणाम है, जो ह्यूमेन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है।
  • उद्देश्य: इसका प्रमुख उद्देश्य आवारा कुत्तों की नसबंदी कार्यक्रमों को सशक्त बनाना तथा पशु कल्याण विधियों में सुधार करना है।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम: केंद्र 15 दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों घटक शामिल हैं। प्रतिभागी कुत्तों की देखभाल,एनेस्थीसिया देने, नसबंदी तकनीकों एवं शल्यक्रिया के बाद की देखभाल में विशेषज्ञता प्राप्त करेंगे।
  • लक्षित वर्ग: यह प्रशिक्षण पशु चिकित्सकों, सहायक पशु चिकित्सकों, पशु संचालकों तथा आवारा कुत्तों के प्रबंधन में शामिल संगठनों के लिये खुला है।
  • प्रमाण-पत्र: प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा, जो उनकी मानवीय एवं प्रभावी ABC प्रक्रियाओं के संचालन हेतु तत्परता को प्रमाणित करेगा।

close
Share Page
images-2
images-2