छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा कौशल विकास केंद्र
- 10 Jan 2026
- 9 min read
चर्चा में क्यों?
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने छत्तीसगढ़ में अपने CSR पहल के तहत एक स्वास्थ्य कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिये समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
मुख्य बिंदु
- समझौता: SECL ने श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के साथ MoU किया है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कौशल प्रशिक्षण केंद्र का विकास किया जाएगा।
- परियोजना स्थान: यह केंद्र नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थापित किया जाएगा।
- वित्तीय सहायता: इस परियोजना के लिये बुनियादी ढाँचे और संचालन के लिये 35.04 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- कौशल विकास पर केंद्रित: संस्थान स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्रों जैसे नर्सिंग असिस्टेंट, तकनीशियन और संबद्ध स्वास्थ्य भूमिकाओं में मुफ्त, रोज़गारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे रोज़गार क्षमता में वृद्धि होगी।
- SECL:
- यह कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।
- मुख्यालय: इसका मुख्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में है।
- सामाजिक प्रभाव:
- इस पहल का उद्देश्य कोयला बेल्ट के पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा वितरण को सुदृढ़ करना और सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित युवाओं के बीच कौशल और रोज़गार के अवसर बढ़ाना है।