लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री कोविड-19 कमिटमेंट अवार्ड से सम्मानित

  • 17 Mar 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

16 मार्च, 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एशिया वन मैग्ज़ीन ने कोविड-19 कमिटमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। एशिया वन मैग्ज़ीन की टीम द्वारा चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर पहुँचकर यह अवॉर्ड दिया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को यह सम्मान कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद प्रदेश की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और समाज के सामूहिक कल्याण में योगदान के लिये दिया गया। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हरियाणा के उन सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान है, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी की परवाह न करते हुए दिन-रात मरीज़ों की सेवा की और लोगों को महामारी के प्रति जागरूक किया।
  • लॉकडाउन के बावजूद लोगों ने घर-घर जाकर दैनिक आवश्यकताओं की चीज़ों और दवाइयाँ पहुँचाने का काम किया। लोगों ने घर से दूर फँसे जरूरतमंदों के लिये आवास और भोजन की व्यवस्था की। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स की बदौलत प्रदेश कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2