इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

मतदान उपरांत सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

  • 24 Nov 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2023 को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर मतदान के उपरांत सेल्फी अपलोड करने वाले मतदाता को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु  

  • विदित हो कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी करने की पहल की गई है।  
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाये गये है। 
  • उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर स्थापित सेल्फी पॉइंट से मतदाताओं द्वारा सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर प्रदर्शित लिंक "Upload your Selfie and Download Digital Certificate" पर क्लिक कर पोर्टल पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।  
  • सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अन्य लिंक "Link to Download e-Pledge Certificate" पर क्लिक करने पर राज्य के समस्त ज़िलों के ज़िलेवार लिंक प्रदर्शित किये गये है। संबंधित ज़िले के नाम पर क्लिक करने पर उस ज़िले के पोर्टल से ई-प्लेज सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2