ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


राजस्थान

मुख्यमंत्री ने किया ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’के प्रारूप का अनुमोदन

  • 06 Jul 2023
  • 8 min read

 चर्चा में क्यों?

4 जुलाई, 2023 को प्रदेश में रोज़गार को बढ़ावा देने के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’के प्रारूप को मंज़ूरी दी है।  

प्रमुख बिंदु  

  • इस योजना में विभिन्न श्रेणियों के 1 लाख लोगों को स्वरोज़गार के लिये आवश्यक उपकरण, किट, सिलाई मशीन इत्यादि खरीदने के लिये 5-5 हज़ार रुपए की सहायता मिलेगी।  
  • इनमें राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, राजस्थान राज्य केश कला बोर्ड, राजस्थान राज्य विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के माध्यम से संचालित हस्तशिल्प योजना, राजीविका/एनयूएलएम-महिलाएँ तथा श्रम विभाग-कामगार द्वारा चिह्नित दस्तकार शामिल होंगे।  
  • इस निर्णय से इन वर्गों के लोगों को स्वरोज़गार के लिये बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।  
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’शुरू करने की घोषणा की थी।
close
Share Page
images-2
images-2