लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

चैंपियंस ऑफ चेंज रिपोर्ट

  • 13 Dec 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2021 को नीति आयोग ने चैंपियंस ऑफ चेंज की डेल्टा रैंकिंग जारी की। इसमें बिहार के चार ज़िलों को शिक्षा के क्षेत्र में देश के पाँच सर्वश्रेष्ठ सुधार वाले ज़िलों में स्थान मिला है।

प्रमुख बिंदु 

  • इस डेल्टा रैंकिंग में नीति आयोग ने झारखंड के दुमका के बाद बिहार के मुज़फ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा ज़िलों की रैंकिंग देश में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पाँचवे स्थान पर करते हुए इन ज़िलों को परिवर्तन का चैंपियन घोषित किया है।
  • नीति आयोग द्वारा ट्वीट कर सार्वजनिक की गई डेल्टा रैंकिंग अक्टूबर 2021 में ज़िलों के प्रदर्शन पर आधारित है। क्रमश: पाँच ज़िलों दुमका, मुज़फ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा को नीति आयोग ने अक्टूबर 2021 के लिये आकांक्षी (एस्पिरेशनल) ज़िला घोषित किया है।
  • शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि नीति आयोग की यह मान्यता महत्त्वपूर्ण है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तथा उनके दिशा-निर्देश पर क्वालिटी एजुकेशन को लेकर किये जा रहे कार्यों का परिणाम है। 
  • विदित हो कि नीति आयोग कई पैमानों पर देशभर के ज़िलों में से कुछेक को सर्वश्रेष्ठ ज़िला मानते हुए डेल्टा रैंकिंग जारी करता है। अक्टूबर 2021 में बिहार के चार ज़िले जिन मानकों पर सर्वश्रेष्ठ आँके गए हैं, उनमें राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की रिपोर्ट, लाइब्रेरी की सुविधा, आधारभूत संरचना, टॉयलेट, पेयजल सुविधा आदि मुख्य हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2