इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिये बिहार के छह शिक्षक नामित

  • 10 Aug 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिये बिहार की तरफ से छह शिक्षक नामित/चयनित किये गए हैं।  

प्रमुख बिंदु 

  • राज्य के नामित इन शिक्षकों में कैमूर ज़िला के रामगढ़ स्थित आदर्श बालिका प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह, कटिहार ज़िले के मधेपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक अर्जुन कुमार साहा, सीतामढ़ी ज़िले के बनगंवा बाज़ार स्थित मध्य विद्यालय मधुबन के प्रधान शिक्षक द्विजेंद्र कुमार शामिल हैं। 
  • इनके अलावा राज्य के किशनगंज ज़िला स्थित सिंघिया प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षक कुमारी गुड्डी, मधुबनी ज़िले के कलुआही स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मलमल की शिक्षक संगीता कुमारी और वैशाली ज़िले में हाज़ीपुर स्थित मध्य विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव शामिल हैं। 
  • जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये पूरे देश से 152 शिक्षकों को विभिन्न राज्यों से नामित किया गया हैं। इनमें से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये संभवत: 42 शिक्षकों का चयन किया जाना है।  
  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिये बिहार के छह नामित शिक्षकों ने चार सदस्यीय नेशनल ज्यूरी के सवालों के उत्तर दिये। ज्यूरी सदस्यों ने नामित शिक्षकों को अपने सारगर्भित सवालों की कसौटी पर खरा पाया। 
  • बिहार के शिक्षकों ने शिक्षा की बेहतरी के लिये अपने इनोवेटिव आइडिया से ज्यूरी को प्रभावित भी किया। शिक्षकों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन भी दिये।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2