राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
बंगलूरू में नया रक्षा MRO हब
- 09 Dec 2025
- 16 min read
चर्चा में क्यों?
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और लॉकहीड मार्टिन ने बंगलूरू में C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान के लिये एक नई रक्षा रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सुविधा का निर्माण शुरू किया, जिसे वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य बिंदु
- विस्तार:
- यह सुविधा C-130J, KC-130J और C-130 B–H सहित विभिन्न विमान प्रकारों को समर्थन प्रदान करेगी तथा लॉकहीड मार्टिन के प्रमाणित सेवा केंद्रों के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा बनेगी।
- स्थान:
- केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट भटरामरेनहल्ली में स्थित यह केंद्र डिपो स्तर के रखरखाव, भारी ओवरहाल, उपकरण मरम्मत, संरचनात्मक जाँच और एवियोनिक्स उन्नयन का कार्य संभालेगा।
- प्रशिक्षण:
- MRO भारतीय इंजीनियरों और तकनीशियनों के लिये प्रशिक्षण के अवसरों का विस्तार करेगा, घरेलू एयरोस्पेस कौशल को सुदृश करेगा और C-130 आपूर्ति शृंखला में भारतीय आपूर्तिकर्ताओं के लिये नए अवसर सृजित करेगा।
- MRO भारतीय इंजीनियरों और तकनीशियनों के लिये प्रशिक्षण के अवसरों का विस्तार करेगा, घरेलू एयरोस्पेस कौशल को सुदृश करेगा और C-130 आपूर्ति शृंखला में भारतीय आपूर्तिकर्ताओं के लिये नए अवसर सृजित करेगा।
- तत्परता:
- लॉकहीड मार्टिन ने ज़ोर दिया कि यह सुविधा भारतीय वायु सेना के 12 C-130J विमानों की निरंतरता और परिचालन तत्परता को बढ़ावा देगी, जिसका व्यापक रूप से सामरिक एयरलिफ्ट और मानवीय कार्यों में उपयोग किया जाता है।
- साझेदारी:
- यह परियोजना दीर्घकालिक भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जो सात दशकों से अधिक के सहयोग और बढ़ते औद्योगिक सहयोग को दर्शाता है।
- स्वदेशीकरण:
- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने कहा कि MRO केंद्र भारत के रक्षा आत्मनिर्भरता लक्ष्यों के अनुरूप है तथा ‘'मेक इन इंडिया’ के तहत घरेलू क्षमता, नवाचार और प्रतिस्पर्द्धात्मकता को बढ़ाता है।
- सहयोग:
- यह सुविधा टाटा-लॉकहीड मार्टिन एयरोस्ट्रक्चर्स लिमिटेड की सफलता पर आधारित है, जिसने हाल ही में अपना 250वाँ C-130J टेल वितरित किया है, जो एक परिपक्व एयरोस्पेस विनिर्माण साझेदारी को रेखांकित करता है।
- समयरेखा:
- निर्माण कार्य वर्ष 2026 के अंत तक पूरा होने की योजना है और पहला C-130 विमान वर्ष 2027 की शुरुआत में बंगलूरू सुविधा में MRO संचालन के लिये प्रवेश करेगा।
