दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार

  • 24 Nov 2025
  • 11 min read

चर्चा में क्यों?

झारखंड सरकार ने ज़िलों में आयोजित शिविरों के माध्यम से अपना वार्षिक सार्वजनिक-सेवा संपर्क अभियान 'आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार' शुरू किया।

  • पहले सप्ताह का विषय "सेवा में अधिकार सप्ताह" है। इस वर्ष का अभियान क्षेत्रीय विषयों पर केंद्रित है।

मुख्य बिंदु

  • उद्देश्य: 
    • यह एक राज्यव्यापी द्वार तक प्रशासन पहल है, जिसके अंतर्गत सरकारी विभाग पंचायत और ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित कर तत्काल सेवाएँ प्रदान करते हैं।
  • प्रदान की जाने वाली सेवाएँ: 
    • अभियान जाति, आय और आवास प्रमाण-पत्र जारी करने, राशन कार्ड अद्यतन करने, प्रमुख कल्याण योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण करने तथा लंबित आवेदन निपटान पर केंद्रित है।
    • नागरिक आधार से जुड़े लाभ, पेंशन योजनाएँ, जॉब कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड और विभिन्न आदिवासी कल्याण अधिकारों के लिये आवेदन कर सकते हैं।
    • शिविर राज्य योजनाओं जैसे अबुआ आवास योजना और सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अन्तर्गत नामांकन में भी सहायता करेंगे, जहाँ लागू हो।
  • क्रियान्वयन तंत्र: 
    • राजस्व, सामाजिक कल्याण, श्रम, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी एकीकृत सेवा वितरण सुनिश्चित करने हेतु भाग लेते हैं।
  • जनसंपर्क पर ध्यान: 
    • इस वर्ष विशेष ध्यान दूर-दराज़ की आदिवासी बस्तियों पर दिया जा रहा है, ताकि PVTGs और वनवासीय समुदाय जैसे संवेदनशील समूहों को शामिल किया जा सके।
close
Share Page
images-2
images-2