दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राजस्थान के 6 शहरों को स्मार्ट सिटी का दर्जा

  • 30 Oct 2025
  • 15 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान सरकार ने स्वच्छ और हरित पारिस्थितिकी शहर पहल के अंतर्गत राज्य में छह शहरों को विकसित करने हेतु जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्य बिंदु

  • परियोजना के बारे में:
    • इस परियोजना का उद्देश्य राज्य की स्वच्छ और हरित पारिस्थितिकी शहर पहल के अनुरूप शहरी अवसंरचना को सुदृढ़ करना तथा स्थिरता को प्रोत्साहित करना है।
    • प्रस्ताव के तहत मंडावा, खाटू श्यामजी, भिवाड़ी, अलवर, बीकानेर और भरतपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
    • इन शहरों के विकास के लिये जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया है।
  • बजट आवंटन:
    • वर्ष 2025-26 के बजट में राजस्थान सरकार ने अगले तीन वर्षों में 900 करोड़ रुपए के निधि आवंटन के साथ एक दर्जन से अधिक स्वच्छ एवं हरित पारिस्थितिकी शहरों के विकास की घोषणा की है। प्रस्तावित शहरों में शामिल हैं:
      • बीकानेर और भरतपुर को 80-80 करोड़ रुपए का बजट अनुदान।
      • मंडावा और खाटू श्यामजी को 30-30 करोड़ रुपए
      • भिवाड़ी और अलवर का विकास क्रमशः 50 करोड़ रुपए और 60 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जाएगा।

स्वच्छ और हरित पारिस्थितिकी शहर पहल

  • यह राज्य के पहले ‘ग्रीन बजट’ के हिस्से के रूप में वर्ष 2025 में प्रारंभ की जाने वाली एक महत्त्वपूर्ण शहरी स्थिरता पहल है।
  • इसका उद्देश्य राजस्थान के 16 चयनित शहरों को एकीकृत पर्यावरणीय, तकनीकी एवं अवसंरचना उन्नयन के माध्यम से आदर्श शहरी केंद्रों के रूप में विकसित करना है। 
  • इसमें जलवायु लचीलापन, हरित ऊर्जा और शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • यह पहल राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के अनुरूप तैयार की गई है, परंतु इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण-अनुकूल विस्तार, स्थायी अवसंरचना और जलवायु अनुकूलन को बढ़ावा देना है।
  • एक ‘ग्रीन फील्ड मॉडल’ के तहत प्रत्येक शहर में 3-4 वर्ग किमी के ‘लाइट हाउस क्षेत्र’ को सड़क, सौर ऊर्जा तथा एकीकृत उपयोगिताओं के उच्च मानकों के साथ विकसित किया जाएगा।
close
Share Page
images-2
images-2