लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



प्रिलिम्स फैक्ट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रिलिम्स फैक्ट: 07 मई, 2021

  • 07 May 2021
  • 3 min read

स्वामित्व योजना

SVAMITVA Scheme

हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय ने स्वामित्व योजना (SVAMITVA Scheme) को राष्ट्रव्यापी स्तर पर लागू करने के लिये फ्रेमवर्क जारी किया है।

  • SVAMITVA का पूर्ण रूप “Survey of Villages And Mapping with mprovised Technology In Village Areas” है।

प्रमुख बिंदु: 

  • शुरुआत: स्वामित्व योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसकी शुरूआत 24 अप्रैल, 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर की गई थी। 
  • उद्देश्य: ग्रामीण भारत हेतु एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान (Integrated Property validation Solution) प्रदान करना।
  • विशेषताएंँ:
    •  ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सीमांकन ड्रोन सर्वेक्षण और सतत् परिचालन संदर्भ स्टेशन-कॉर्स (Continuously Operating Reference Stations- CORS) नेटवर्क का उपयोग करके किया जाएगा, जो 5 सेमी तक की मैपिंग सटीकता प्रदान करता है।
      •  यह ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए निवासियों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करता है।
    • वर्ष 2021-2025 के दौरान संपूर्ण देश के लगभग 6.62 लाख गाँवों को कवर किया जाएगा।
  • उद्देश्य: 
    • ऋण एवं अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिये ग्रामीण नागरिकों को अपनी संपत्ति का उपयोग वित्तीय संपत्ति के रूप में करने के लिये सक्षम बनाकर ग्रामीण भारत में नागरिकों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करना।
    • ग्रामीण नियोजन हेतु सटीक भू-अभिलेख का निर्माण
    • संपत्ति कर का निर्धारण।
    • सर्वेक्षण संबंधी बुनियादी ढाँचे और भौगोलिक सूचना प्रणाली (Geographic Information System- GIS) मानचित्रों का निर्माण जिसका उपयोग किसी भी विभाग द्वारा किया जा सकता है।
    • GIS मानचित्रों का उपयोग कर बेहतर गुणवत्ता वाली ग्राम पंचायत विकास योजना (Gram Panchayat Development Plan- GPDP) तैयार करने में सहायता करना।
    • संपत्ति संबंधी विवादों और कानूनी मामलों को कम करना।
  • नोडल मंत्रालय: पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) 
    • राज्यों में राजस्व विभाग/भूमि अभिलेख विभाग नोडल विभाग होगा और राज्य पंचायती राज विभागों के सहयोग से इस योजना को आगे बढ़ाएगा।
    • भारतीय सर्वेक्षण विभाग इस योजना हेतु प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन एजेंसी है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2