ध्यान दें:



Mains Marathon

  • 11 Jul 2025 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंध

    दिवस 23: इंडो-पैसिफिक सहयोग को आगे बढ़ाने में क्वाड पहलों, जैसे कि इंडो-पैसिफिक में प्रशिक्षण के लिये समुद्री पहल (MAITRI), डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिद्धांत और क्वाड इन्वेस्टर्स नेटवर्क (QUIN) की प्रभावशीलता का मूल्यांकन कीजिये। (250 शब्द)

    उत्तर

    हल करने का दृष्टिकोण:

    • क्वाड और हाल ही में भारत-प्रशांत सहयोग पर इसके केंद्रित प्रयासों का संक्षिप्त परिचय दीजिये। 
    • साक्ष्य और उदाहरणों के साथ क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने में MAITRI, डिजिटल अवसंरचना सिद्धांतों एवं QUIN की प्रभावशीलता का मूल्यांकन कीजिये।
    • उचित निष्कर्ष दीजिये। 

    परिचय: 

    चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता (क्वाड)— जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, एक स्वतंत्र, खुले व समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिये एक महत्त्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। मैत्री (MAITRI), क्वाड डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिद्धांत और क्वाड इन्वेस्टर्स नेटवर्क (QUIN) जैसी हालिया पहलें इस क्षेत्र में सुरक्षा, डिजिटल कनेक्टिविटी एवं आर्थिक लचीलेपन को बढ़ावा देने में इसकी बढ़ती भूमिका को दर्शाती हैं।

    मुख्य भाग:

    MAITRI (इंडो-पैसिफिक में प्रशिक्षण के लिये समुद्री पहल) की प्रभावशीलता:

    • MAITRI का उद्देश्य समुद्री कानून प्रवर्तन और डोमेन जागरूकता को बढ़ाने के लिये हिंद-प्रशांत देशों के बीच परिचालन क्षमता का निर्माण करना है।
    • भारत वर्ष 2025 में प्रथम MAITRI कार्यशाला की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें क्षेत्रीय समुद्री सहयोग में भारत के नेतृत्व पर बल दिया जा रहा है।
    • यह सागरीय क्षेत्र जागरूकता के लिये भारत-प्रशांत साझेदारी (IPMDA) पर आधारित है, जो पहले से ही 24 से अधिक देशों को अवैध और अनियमित समुद्री गतिविधियों पर नज़र रखने में सहायता करता है।
    • तकनीकी, कानूनी और परिचालन प्रशिक्षण को समेकित करके, MAITRI आपदा मोचन एवं अवैध मत्स्यन पर नियंत्रण के लिये क्षेत्रीय तैयारी को बढ़ावा देता है।
    • यह पहल क्वाड समुद्री एजेंसियों के बीच अंतर-संचालन को बढ़ावा देती है, उदाहरण के लिये, वर्ष 2025 में नियोजित क्वाड-एट-सी शिप ऑब्ज़र्वर मिशन।

    डिजिटल अवसंरचना सिद्धांतों की प्रभावशीलता:

    • डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) के लिये क्वाड सिद्धांत पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समावेशी, पारदर्शी और सुरक्षित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देते हैं।
    • ये सिद्धांत क्षेत्रीय विकास लक्ष्यों के अनुरूप खुले, निष्पक्ष और सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म के निर्माण का समर्थन करते हैं।
    • वे डिजिटल निरंकुशता का मुकाबला करने और विश्वास-आधारित प्रौद्योगिकी शासन को सुदृढ़ करने के प्रयासों को तीव्र करते हैं।
    • भारत की DPI नेतृत्व (जैसे: आधार, UPI) जैसी पहल साझेदार देशों में डिजिटल क्षमता निर्माण के लिये मॉडल के रूप में काम करती हैं।

    क्वाड इन्वेस्टर्स नेटवर्क (QUIN) की प्रभावशीलता:

    • QUIN साइबर सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी निवेश का समर्थन करता है।
    • यह निवेशकों, स्टार्टअप्स और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग को सुगम बनाता है, उदाहरण के लिये, QUIN द्वारा समर्थित टोक्यो का नया स्टार्टअप परिसर।
    • QUIN का क्वांटम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अनुसंधान एवं विकास सहयोग को बढ़ावा देता है तथा क्वाड में दीर्घकालिक नवाचार को बढ़ाव देता है।
    • यह क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा चीन-केंद्रित मूल्य शृंखलाओं के लिये व्यवहार्य विकल्प प्रदान करता है।

    निष्कर्ष: 

    MAITRI, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिद्धांत और QUIN जैसी क्वाड पहल हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक विश्वास, क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं आर्थिक लचीलेपन को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देती हैं। उनकी सफलता निरंतर सहयोग, स्थानीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल और बदलती भू-राजनीतिक गतिशीलता के प्रति संवेदनशीलता में निहित है।

close
Share Page
images-2
images-2