इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

विश्व वन्यजीव दिवस

  • 05 Mar 2024
  • 1 min read

स्रोत: वन्यजीव दिवस

हमारे ग्रह पर वन्यजीवों एवं वनस्पतियों की विशाल शृंखला का जश्न मनाने और उनके सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रतिवर्ष 3 मार्च को संयुक्त राष्ट्र विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है।

  • वर्ष 2024 की थीम: लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज। 
    • यह वन्यजीवों की सुरक्षा में प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालता है। लुप्तप्राय प्रजातियों पर निगरानी रखने से लेकर अवैध वन्यजीव व्यापार की निगरानी तक, डिजिटल उपकरण जैवविविधता की सुरक्षा के लिये नई आशा प्रदान कर रहे हैं।
  • 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68वें सत्र के दौरान, 3 मार्च को WWD के रूप में स्थापित किया गया था।

और पढ़ें…विश्व वन्यजीव दिवस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2