इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

ट्रामजात्रा उत्सव

  • 15 Dec 2022
  • 2 min read

कोलकाता अपने सुप्रसिद्ध ट्राम के 150 वर्ष पूरा होने और इस विश्वास को बनाए रखने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा कि परिवहन का यह गैर-प्रदूषणकारी साधन फरवरी 2023 में पूरी तरह विलुप्त नहीं होगा।

Tramjatra-Event

ट्रामजात्रा उत्सव:

  • इतिहास: 
    • ट्रामजात्रा (ट्राम की यात्रा) एक चलता-फिरता ट्राम कार्निवाल है जिसे वर्ष 1996 में मेलबर्न और कोलकाता के उत्साही लोगों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया था।
    • वर्तमान समय में कोलकाता एकमात्र भारतीय शहर है जहाँ ट्राम अभी भी चलती है, कोलकाता में इसके लगभग दो दर्जन से अधिक मार्ग थे।
      • वर्तमान में चलित मार्गों की संख्या घटकर केवल 2 रह गई है।
      • इसलिये वर्ष 2023 का आयोजन ट्राम को संरक्षित करने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार को प्रभावित करने के संदर्भ में अधिक प्रयास होगा।
  • परिचय: 
    • ट्रामजात्रा अनिवार्य रूप से ट्रामियों, कलाकारों, पर्यावरणविदों और ट्राम-प्रेमी समुदायों का एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है। 
  • थीम 2022: विरासत, स्वच्छ वायु और हरित गतिशीलता
  • उद्देश्य: 

स्रोत: द हिंदू

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2