ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

सरिस्का टाइगर रिज़र्व

  • 11 Jul 2025
  • 3 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (SC-NBWL) की स्थायी समिति ने सरिस्का टाइगर रिज़र्व (Sariska Tiger Reserve- STR) के महत्त्वपूर्ण बाघ आवास (Critical Tiger Habitat- CTH) की सीमाओं को फिर से निर्धारित करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है , जिसके लिये सर्वोच्च न्यायालय की अंतिम मंज़ूरी का इंतजार है।

  • सर्वोच्च न्यायालय स्वतः संज्ञान लेकर STR से जुड़े कई मुद्दों की जाँच कर रहा है, जिसमें इसकी सीमाओं का युक्तिकरण भी शामिल है। इसकी केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (Central Empowered Committee- CEC) ने गाँवों के स्थानांतरण और मवेशियों के चरने जैसी मानवीय बाधाओं को दूर करने के लिये बदलावों की सिफारिश की है।
  • प्रस्तावित परिवर्तन: युक्तिकरण के परिणामस्वरूप CTH 881.11 वर्ग किमी से बढ़कर 924.49 वर्ग किमी हो जाएगा, जबकि बफर जोन 245.72 वर्ग किमी से घटकर 203.2 वर्ग किमी. हो जाएगा, जिससे विकासात्मक दबावों के साथ संरक्षण आवश्यकताओं को संतुलित किया जा सकेगा।
  • पारिस्थितिक और कानूनी संदर्भ: CTH को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित किया गया है और इसे मानवीय हस्तक्षेप से मुक्त रखा जाना चाहिये।
    • इस पुनर्सीमांकन से बाघों के आवास के निकट होने के कारण बंद पड़े 50 से अधिक खनन कार्यों को लाभ हो सकता है।
  • सरिस्का टाइगर रिज़र्व: अरावली पहाड़ियों के भीतर राजस्थान के अलवर ज़िले में स्थित सरिस्का टाइगर रिज़र्व को वर्ष 1955 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था और वर्ष 1978 में प्रोजेक्ट टाइगर  के तहत एक बाघ अभयारण्य बना दिया गया था।
    • अपने समृद्ध इतिहास के लिये प्रसिद्ध इस स्थान पर कंकरवाड़ी किला है, जहाँ औरंगजेब ने दारा शिकोह को कैद किया था तथा पांडवों से जुड़ा पांडुपोल हनुमान मंदिर भी है।
    • यहाँ का भूदृश्य चट्टानी भूभाग, घास के मैदान, झाड़ीदार काँटेदार जंगल और अर्द्ध-पर्णपाती वनों से युक्त है। यहाँ की वनस्पतियों में ढोक, सालार, कदया, बेर, गुगल और बाँस शामिल हैं। 
    • इस रिज़र्व में रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुए, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर और लकड़बग्घे सहित विविध जीव-जंतु पाए जाते हैं। 
    • सरिस्का टाइगर रिज़र्व जयसमंद झील और सिलिसेढ़ झील जैसे स्थलों से भी घिरा हुआ है।

Sariska_Tiger_Reserve

और पढ़ें: सरिस्का बाघ रिज़र्व

close
Share Page
images-2
images-2