रैपिड फायर
SAMPANN-UMANG एकीकरण
- 28 Jan 2026
- 14 min read
SAMPANN (सिस्टम फॉर एकाउंटिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ पेंशन) पेंशन प्रबंधन प्रणाली को UMANG (यूनिफायड मोबाइल एप्लिकेशन फॉरन्यू एज गवर्नेंस) प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत किया गया है, ताकि दूरसंचार पेंशनभोगियों को प्रमुख पेंशन सेवाओं तक डिजिटल पहुँच उपलब्ध कराई जा सके।
- UMANG डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत एक एकीकृत मंच के रूप में कार्य करता है, जो एंड्रॉयड, iOS और वेब के माध्यम से केंद्र, राज्य तथा स्थानीय सरकार की सेवाएँ प्रदान करता है।
SAMPANN
- परिचय: SAMPANN, नियंत्रक महालेखा संचार लेखा कार्यालय द्वारा विकसित और संचालित एक प्रमुख डिजिटल पेंशन मंच है, जो पेंशन प्रशासन तथा वित्तीय प्रबंधन के लिये समर्पित है।
- दिसंबर 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ किया गया SAMPANN, भौतिक उपस्थिति की आवश्यकता को समाप्त करते हुए प्रणाली-केंद्रित से पेंशनभोगी-केंद्रित शासन की ओर परिवर्तन को दर्शाता है।
- प्रमुख विशेषता: यह मंच पेंशन के संपूर्ण जीवन-चक्र को डिजिटाइज़ करता है, जिसमें मामलों की प्रक्रिया, ई-पेंशन भुगतान आदेश (PPO) जारी करना, भुगतान वितरण, लेखांकन, शिकायत निवारण तथा रिपोर्टिंग शामिल हैं।
- एकीकरण का उद्देश्य: इस पहल का लक्ष्य एकीकृत डिजिटल मंच के माध्यम से पेंशन से संबंधित जानकारी तक आसान पहुँच, पारदर्शिता तथा निर्बाध सेवा-प्रदान को सुदृढ़ करना है।
- यह एकीकरण आवश्यक पेंशन जानकारी की चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करता है, जिससे भौतिक कार्यालयों पर निर्भरता कम होती है।
- सक्षम प्रमुख सेवाएँ: पेंशनभोगी अब UMANG मोबाइल ऐप या वेब पोर्टल के माध्यम से अपने पेंशन भुगतान आदेश (PPO) संख्या प्राप्त कर सकते हैं और जीवन प्रमाण-पत्र (LC) की वैधता की स्थिति जाँच सकते हैं।
- डिजिलॉकर लिंकिंग: इस एकीकरण में डिजिलॉकर कनेक्टिविटी शामिल है, जो पेंशन रिकॉर्ड और आधिकारिक दस्तावेज़ों तक सुरक्षित डिजिटल पहुँच को सुदृढ़ करता है।
|
और पढ़ें: UMANG ऐप |