दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स



रैपिड फायर

लाला लाजपत राय की 161वीं जयंती

  • 29 Jan 2026
  • 10 min read

स्रोत: पीआईबी 

हाल ही में प्रधानमंत्री ने 28 जनवरी को लाला लाजपत राय की 161वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदानों को सम्मानित किया।

लाला लाजपत राय

  • परिचय: लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को वर्तमान पंजाब के धुडिके गाँव में हुआ था। वे भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रवादी नेताओं में से एक थे तथा लोकप्रिय रूप से ‘पंजाब केसरी’ (पंजाब का शेर) के नाम से जाने जाते थे।
  • प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा: उन्होंने लाहौर के सरकारी कॉलेज में कानून की पढ़ाई की और स्वामी दयानंद सरस्वती से गहनता से प्रभावित होकर आर्य समाज से जुड़ गए।
  • राष्ट्रीय आंदोलन में भूमिका: बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ मिलकर उन्होंने गरम दलीय नेताओं की प्रसिद्ध त्रयी लाल-बाल-पाल का गठन किया।
  • योगदान: उनकी प्रमुख कृतियों में 'यंग इंडिया', इंग्लैंड्स डेट टू इंडिया, इंडिया विल टू फ्रीडम  तथा मैसेज ऑफ द भगवत गीता  शामिल हैं।
    • उन्होंने 1894 में पंजाब नेशनल बैंक की सह-स्थापना की और कई शैक्षणिक व सामाजिक संस्थानों की स्थापना की।
  • निधन: 1928 में लाहौर में साइमन कमीशन के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व करते समय हुए लाठी चार्ज में लगी चोटों के कारण उनका निधन हो गया।

Lala_Lajpat_Rai

और पढ़ें: लाला लाजपत राय की जयंती

close
Share Page
images-2
images-2